प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का हरियाणा लेग काफी शानदार रहा। भले ही घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन इतना जोरदार नहीं रहा, लेकिन फिर भी कई शानदार मुकाबले देखने को मिले।
चेन्नई लेग की तरह सोनीपत लेग में कई डिफेंडर्स ने अपनी छाप छोड़ी। खासकर अपना पहला सीजन खेल रहे सिद्धार्थ देसाई ने, जिन्होंने अबतक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। दूसरी तरफ दिग्गज रेडर परदीप नरवाल, अनूप कुमार ने भी अपनी टीम के लिए अच्छा काम किया।
आइए नजर डालते हैं सोनीपत लेग के टॉप 5 रेडर्स पर:
5) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
मनिंदर सिंह ने इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 तेलुगु टाइटंस के खिलाफ लगाया। मनिंदर ने शानदार खेल दिखाया और उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही बंगाल वॉरियर्स ने जीत दर्ज की। मनिंदर सिंह न उस मुकाबले में 11 अंक हासिल किए।
4) सिद्धार्थ देसाई (यू-मुंबा)
यू-मुंबा के युवा रेडर सिद्धार्थ देसाई ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है। चेन्नई लेग में उन्होंने 2 मैच में 27 पॉइंट हासिल किए, तो हरियाणा लेग में उन्होंने 2 मैचों में 23 पॉइंट हासिल किए। स्टीलर्स के खिलाफ हुए दोनों मुकाबलों में एक में उन्होंने 8 अंक लिए, तो दूसरे में 15 अंक हासिल किए। सिद्धार्थ देसाई आगे भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
3) पवन कुमार शेरावत (बेंगलुरू बुल्स)
पवन कुमार शेरावत ने चेन्नई लेग के अपने प्रदर्शन को हरियाणा लेग में भी जारी रखा और तमिल थलाइवाज के खिलाफ हुए मैच में 14 पॉइंट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने डिफेंस में भी अपना योगदान दिया। इसके अलावा पवन ने मैच मे 4 पॉइंट की सुपर रेड भी की थी। बेंगलुरू बुल्स की सफलता में पवन का योगदान काफी अहम है।
2) परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स)
परदीप नरवाल ने यूपी योद्धा के खिलाफ 14 पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। धीमी शुरूआत करने के बाद परदीप नरवाल ने फॉर्म में वापसी की और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। डुबकी किंग को रोकना अभी भी दूसरी टीम के डिफेंडर्स के लिए आसान काम नहीं है।
1) नितिन तोमर (पुनेरी पलटन)
नितिन तोमर ने प्रो कबड्डी सीजन में अबतक सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। नितिन तोमर ने पुणे के लिए सोनीपत लेग में खेले 2 मुकाबलों में 29 पॉइंट हासिल किए। चेन्नई लेग में भी पुणे के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। दबंग दिल्ली के खिलाफ 20 रेड पॉइंट हासिल करने वाले नितिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन दूसरे मैच में 9 पॉइंट हासिल करते हुए उन्होंने अपनी टीम कोे जीत दिलाई।
कबड्डी की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें