पटना पाइरेट्स को अपने होम लेग में लगातार दूसरे मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि पटना के कप्तान और डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल के लिए यह मुकाबला यादगार बन गया। परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा (713) रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने राहुल चौधरी (700) को पीछे छोड़ा।
गौर करने वाली बात यह थी कि परदीप नरवाल ने यह कारनामा सिर्फ 71 वें मुकाबले में पूरा किया। दूसरी तरफ राहुल चौधरी के 84 मुकाबलों के बाद 700 रेड पॉइंट पूरे हुए। आपको बता दें राहुल चौधरी के पीकेएल इतिहास में कुल मिलाकर 746 पॉइंट हैं, तो परदीप नरवाल के नाम 720 पॉइंट हैं। परदीप नरवाल की फॉर्म को देखते हुए इस सीजन में वो यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। खास बात यह भी है कि पटना पाइरेट्स का अगला मुकाबला तेलुगु टाइटंस के खिलाफ ही है।
परदीप नरवाल द्वारा इतिहास रचने के बाद ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
(परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास में 701 रेड पॉइंट स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बने)
(सुपरस्टार परदीप नरवाल को प्रो कबड्डी का नंबर 1 रेडर बनने के लिए सुपर बधाई। औसतन हर मैच में वो सुपर 10 लगाते हैं, यह विश्व स्तरीय प्रदर्शन हैं)
(700 रेड पॉइंट पॉइंट वो भी सिर्फ 70 मुकाबलों में, परदीप नरवाल प्रो कबड्डी के विराट कोहली हैं)
(पटना पाइरेट्स के सभी फैंस के लिए आज खास दिन है क्योंकि डुबकी किंग (परदीप नरवाल) पीकेएल इतिहास में सबसे तेज 700 रेड पॉइंट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने)
(प्रो कबड्डी के विराट कोहली-
3 बार के चैंपियन, एक रेड में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी, एक मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट, सबसे ज्यादा सुपर 10, पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट)
(ब्रेकफास्ट- सुपर10, लंच- सुपर 10, डिनर- सुपर 10, प्रो कबड्डी में परदीप का मेन्यू इस प्रकार का नजर आता है)