प्रो कबड्डी 2019 का फाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच 19 अक्टूबर 2019 को अहमदाबाद में खेला जाना है। यह दोनों ही टीमें पहले ही बार फाइनल में पहुंची हैं और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो पहली बार खिताब पर कब्जा करेगी।
यह भी पढें: दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स फाइनल मुकाबला टाई होने पर किस तरह निकलेगा मैच का नतीजा?
दोनों ही टीमों में शामिल कुछ खिलाड़ी पहले भी प्रो कबड्डी में फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल, बंगाल वॉरियर्स के सुकेश हेगड़े और के प्रपंजन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि इस फाइनल में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पीकेएल का खिताब दूसरी टीमों का हिस्सा रहते हुए जीत चुके हैं।
आइए नजर डालते हैं 4 खिलाड़ियों पर जो दूसरी टीमों का हिस्सा रहते हुए प्रो कबड्डी का खिताब जीत चुके हैं:
#मनिंदर सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स- सीजन 1)
बंगाल वॉरियर्स के मौजूदा कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा थे। मनिंदर ने जयपुर को पहले सीजन में खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मनिंदर ने उस सीजन में 16 मुकाबले खेलते हुए 137 पॉइंट हासिल किए थे। इसमें 130 रेड और 7 टैकल पॉइंट शामिल हैं।
इस सीजन में भी मनिंदर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने 20 मुकाबलों में 205 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा अगर वो फाइनल में खेलते हैं, तो बंगाल की टीम काफी मजबूत होगी। हालांकि उनके खेलने की संभावना काफी कम ही है।