प्रो कबड्डी 2019 का फाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच 19 अक्टूबर 2019 को अहमदाबाद में खेला जाना है। यह दोनों ही टीमें पहले ही बार फाइनल में पहुंची हैं और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो पहली बार खिताब पर कब्जा करेगी।
यह भी पढें: दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स फाइनल मुकाबला टाई होने पर किस तरह निकलेगा मैच का नतीजा?
दोनों ही टीमों में शामिल कुछ खिलाड़ी पहले भी प्रो कबड्डी में फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल, बंगाल वॉरियर्स के सुकेश हेगड़े और के प्रपंजन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि इस फाइनल में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पीकेएल का खिताब दूसरी टीमों का हिस्सा रहते हुए जीत चुके हैं।
आइए नजर डालते हैं 4 खिलाड़ियों पर जो दूसरी टीमों का हिस्सा रहते हुए प्रो कबड्डी का खिताब जीत चुके हैं:
#मनिंदर सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स- सीजन 1)
बंगाल वॉरियर्स के मौजूदा कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा थे। मनिंदर ने जयपुर को पहले सीजन में खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मनिंदर ने उस सीजन में 16 मुकाबले खेलते हुए 137 पॉइंट हासिल किए थे। इसमें 130 रेड और 7 टैकल पॉइंट शामिल हैं।
इस सीजन में भी मनिंदर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने 20 मुकाबलों में 205 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा अगर वो फाइनल में खेलते हैं, तो बंगाल की टीम काफी मजबूत होगी। हालांकि उनके खेलने की संभावना काफी कम ही है।
#जीवा कुमार (यू मुंबा- सीजन 2)
प्रो कबड्डी 2019 में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा दिग्गज डिफेंडर जीवा कुमार को प्रो कबड्डी में फाइनल खेलने का काफी अनुभव है। जीवा प्रो कबड्डी के पहले तीनों सीजन में यू मुम्बा टीम का हिस्सा रहते हुए फाइनल खेले हैं। इस बीच सीजन 2 में उन्होंने अनूप कुमार की कप्तानी में खिताब जीता।
जीवा कुमार ने दूसरे सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 38 टैकल पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें 3 हाई 5 शामिल थे। इस सीजन में भी जीवा कुमार ने 21 मुकाबलों मे 35 टैकल पॉइंट्स लिए हैं, निश्चित ही बंगाल को पहली बार खिताब जीतना है तो जीवा का अच्छा करना काफी जरूरी है।
#विजय (पटना पाइरेट्स- सीजन 5)
दबंग दिल्ली के लिए खेले रहे विजय ने टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया है। हालांकि विजय सीजन 5 में 3 बार की पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहते हुए चैंपियन बने हैं। विजय ने सीजन 5 में 19 मुकाबले खेले, जिसमें 64 पॉइंट हासिल किए। इसमें 27 रेड और 37 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं।
इस सीजन में भी विजय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 21 मैचों में 59 पॉइंट हासिल किए हैं। इसमें 45 रेड और 14 टैकल पॉइंटस शामिल हैं।
#विशाल माने (यू मुंबा- सीजन 2 और पटना पाइरेट्स- सीजन 5)
दबंग दिल्ली के लिए खेले रहे दिग्गज डिफेंडर विशाल माने के पास फाइनल में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। दंबग दिल्ली की टीम अगर पहली बार चैंपियन बनती है तो विशाल माने तीन अलग टीमों के लिए खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
विशाल माने इससे पहले दूसरे सीजन में यू मुम्बा और सीजन 5 में पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहते हुए खिताब जीत चुके हैं। सीजन 2 में 14 मुकाबलों में 26 टैकल पॉइंट्स हासिल किए, तो सीजन 5 में उन्होंने 26 मुकाबलों में 39 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
इस सीजन में विशाल माने ने 22 मुकाबलों में 27 पॉइंट हासिल किए हैं। इस बीच उन्होंने अपने साथी डिफेंडर्स जोगिंदर नरवाल, रविंदर पहल और अनिल का अच्छा साथ निभाया है।