#4) मोनू गोयत (यूपी योद्धा)
प्रो कबड्डी सीजन 6 के सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत को इस सीजन में यूपी योद्धा ने खरीदा था। यूपी को उम्मीद थी कि मोनू का अनुभव टीम के काम आएगा। हालांकि मोनू गोयत पूरे सीजन में निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए। इस बीच वो चोट और फॉर्म से लगातार जूझते हुए नजर आए।
मोनू ने इस सीजन सिर्फ 14 ही मुकाबले खेले जिसमें उनके नाम सिर्फ 70 ही पॉइंट रहे। उन्होंने इस बीच 65 रेड और 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। मोनू ने सिर्फ दो ही सुपर 10 लगाए।
#3) सचिन (गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स)
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को सीजन 5 और 6 में फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले सचिन का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा। गुजरात की टीम को जब अपने स्टार रेडर से सबसे ज्यादा उम्मीद थी तब उन्होंने काफी निराश किया। सचिन भी इस सीजन में चोट और फॉर्म से लगातार परेशान नजर आए।
सचिन ने इस सीजन सिर्फ 16 ही मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 85 ही पॉइंट रहे। उन्होंने 84 रेड और एक टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इस सीजन सचिन ने सिर्फ 2 ही सुपर 10 लगाए।