प्रो कबड्डी 2019: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने सातवें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया

प्रो कबड्डी 2019 में इन खिलाड़ियों ने काफी निराश किया
प्रो कबड्डी 2019 में इन खिलाड़ियों ने काफी निराश किया

#2) गिरीश एर्नाक (पुनेरी पलटन)

गिरीश एर्नाक (Photo: SportsCafe)
गिरीश एर्नाक (Photo: SportsCafe)

पुनेरी पलटन ने इस साल नीलामी में सुरजीत नरवाल और गिरीश एर्नाक को अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें उम्मीद थी कि दो दिग्गजों का अनुभव टीम के काम आएगा। जहां एक तरफ सुरजीत ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया, लेकिन गिरीश एर्नाक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

गिरीश ने इस सीजन 17 मुकाबले खेले, जिसमें वो 35 पॉइंट हासिल कर पाए। इसमें 34 टैकल और एक रेड पॉइंट शामिल हैं। गिरीश ने सिर्फ एक हाई 5 लगाया। इस बीच पुणे के कोच अनूप कुमार भी गिरीश के प्रदर्शन से बिल्कुल खुश नहीं थे।

#1) राहुल चौधरी (तमिल थलाइवाज)

राहुल चौधरी ने किया काफी निराश
राहुल चौधरी ने किया काफी निराश

प्रो कबड्डी 2019 के शुरू होने से पहले तमिल थलाइवाज की टीम सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही थी। इसके पीछे की वजह टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे। इसमें कप्तान अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, राहुल चौधरी, मोहित छिल्लर और शब्बीर बापू जैसे बड़े नाम शामिल थे। हालांकि टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि वो इस सीजन सिर्फ 4 मैच जीत पाए और आखिरी स्थान पर रहे।

इस बीच राहुल चौधरी से टीम को काफी उम्मीद थी और उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा मैच भी दिए गए। राहुल के नाम इस सीजन 22 मुकाबलों में 138 पॉइंट ही रहे। इसमें 130 रेड और 8 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं। राहुल ने इस सीजन सिर्फ 4 सुपर 10 लगाए। निश्चित ही राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी से इस तरह के प्रदर्शन के उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

Quick Links