प्रो कबड्डी 2019: बंगाल लेग के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

बंगाल लेग (7 से 12 सि
बंगाल लेग (7 से 12 सितंबर)

प्रो कबड्डी 2019 का सातवां लेग इस समय बैंगलोर में खेला जा रहा है और 7 सिंतबर से कोलकाता में बंगाल लेग की शुरुआत होनी है, जहां बंगाल वॉरियर्स अपने लेग के मुकाबले खेलेंगे। हालांकि परिस्थितियों के कारण बंगाल लेग में होने वाले मैचों के शेड्यल में बदलाव हुआ है। अब बंगाल लेग के मुकाबले 7 से 12 सितंबर तक खेले जाएंगे और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा।

दरअसल सीजन सात में सभी लेग की शुरुआत शनिवार से हो रही है, तो मंगलवार को रेस्ट डे रखा गया है और शुक्रवार को लेग के आखिरी मुकाबले खेले जाते हैं। इसके अलावा घरेलू टीम शनिवार, रविवार, बुधवार और शुक्रवार को अपने होम लेग के मैच खेलती हैं। हालांकि बंगाल लेग में ऐसा नहीं होगा और 13 सितंबर को होने वाले दोनों मुकाबले को पहले कराया जाएगा। 10 सितंबर को एक ही मुकाबला खेला जाएगा, तो दूसरी तरफ 12 सितंबर को दो मुकाबले होंगे।

13 सितंबर को पहले यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस एवं बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला होना था। .अब यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस का मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा, तो वहीं बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स का मैच 12 सितंबर को खेला जाएगा।

कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले बंगाल लेग में होने वाले सभी मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

7 सितंबर (शनिवार): बंगाल वॉरियर्स vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (शाम 7:30 बजे से)

7 सितंबर (शनिवार): दबंग दिल्ली vs हरियाणा स्टीलर्स (रात 8:30 बजे से)

8 सितंबर (रविवार): तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली (शाम 7:30 बजे से)

8 सितंबर (रविवार): बंगाल वॉरियर्स vs पुनेरी पलटन (रात 8:30 बजे से)

9 सितंबर (सोमवार): यूपी योद्धा vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (शाम 7:30 बजे से)

9 सितंबर (सोमवार): तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स (रात 8:30 बजे से)

10 सितंबर (मंगलवार): यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस (शाम 7:30 बजे से)

11 सितंबर (बुधवार): हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स (शाम 7:30 बजे से)

11 सितंबर (बुधवार): बंगाल वॉरियर्स vs यू मुंबा (रात 8:30 बजे से)

12 सितंबर (गुरुवार): जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स (शाम 7:30 बजे से)

12 सितंबर (गुरुवार): बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 8:30 बजे से)

Kabaddi News Hindi, सभी मैचों के नतीजे, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links