प्रो कबड्डी 2019: आज से जयपुर लेग की शुरुआत, प्लेऑफ पर पिंक पैंथर्स की निगाहें

होम लेग के लिए तैयार जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
होम लेग के लिए तैयार जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

प्रो कबड्डी लीग 2019 का कारवां अब जयपुर पहुंच गया है। 21 सितंबर से 27 सितंबर तक जयपुर के सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में पीकेएल के सातवें सीजन का 9वां लेग खेला जाएगा। घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स इस दौरान 4 मैच खेलेगी। उनके पास प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाने का ये सुनहरा मौका होगा। अभी तक जयपुर ने कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत हासिल हुई है और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला टाई रहा है। पिंक पैंथर्स की टीम 43 अंकों के साथ इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है।

घरेलू लेग की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के मालिक और मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन, कोच श्रीनिवास रेड्डी और कप्तान दीपक निवास हूडा ने अपने विचार रखे। पिछले कुछ मैचों में लगातार मिल रही हार को लेकर अभिषेक बच्चन ने कहा कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन किसी भी खेल में फॉर्म काफी मायने रखता है। इस वक्त खिलाड़ियों का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है और थोड़ा किस्मत भी हमारे साथ नहीं है। ज्यादातर मैचों में हमें बेहद कम प्वॉइंट्स से हार मिली है। उम्मीद है कि अपने होम लेग में हम एक बार फिर अपने जीत के सिलसिले को शुरु कर पाएंगे।

अभिषेक बच्चन ने ये भी बताया कि उनकी योजना राजस्थान में जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी एकेडमी खोलने की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसका ऐलान हो जाएगा।

टीम के कप्तान दीपक निवास हूडा ने कहा कि उनका पूरा ध्यान अब होम लेग के 4 मैचों पर है। जिन मैचों में हमें हार मिली है, उनसे हमने काफी कुछ सीखा है। अगर हम यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता