प्रो कबड्डी 2019: नीलामी में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत इस साल जुलाई में होने वाली है और उससे पहले मुंबई में 8 और 9 अप्रैल को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी किया, जिसमें काफी हैरान करने वाले नाम शामिल थे।

Ad

हर बार की तरह टीमों ने कुछ प्लान तैयार किए होंगे और वो नीलामी के जरिए सर्वश्रष्ठ टीम तैयार करना चाहेंगे। पिछले साल हमने देखा था कि 7 खिलाड़ियों को एक करोड़ की ऊपर की कीमत से खरीदा गया था और हो सकता है इस बार इस आंकड़े में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है।

इससे पहले आइए नजर डालते हैं नीलामी में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पर:

रेडर्स

केटेगरी ए

चंद्रन रंजीत, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, नितिन तोमर, राहुल चौधरी, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव और सिद्धार्थ कुमार देसाई।

केटेगरी बी

अजय कुमार, अतुल एमएस, दर्शन कादियान, दीपक कुमार दहिया, दीपक नरवाल, हरीश नायक, जसवीर सिंह, के प्रपंजन, काशिलिंग अडके, महेंद्र गणेश राजपूत, मंजीत, जीबी मोरे, नवीन, नीलेश सालुंखे, पवन कुमार कादियान, सुरेश कुमार, रोहित बलियान, संजय शर्मा, वजीर सिंह, तुषार पाटिल और मोनू।

डिफेंडर्स

केटेगरी ए

गिरीश एर्नाक, जयदीप, सुरेंदर नाडा, महेंदर सिंह, परवेश भैंसवाल, अमित हूडा, रविंदर पहल, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज

केटेगरी बी

ऋतुराज सिंह कोरावी, सुनील सिद्धगावली, कुलदीप सिंह, संतोष बीएस, सोमवीर शेखर, अनिल कुमार, प्रेम सिंह, सचिन शिंगाडे, धर्मराज चेरालाथन, जीवा कुमार, मोहित छिल्लर, सतपाल, डी सुरेश कुमार, दर्शन, मनीष कुमार, रवि कुमार, विशाल माने और रिंकू नरवाल।

ऑलराउंडर्स

केटेगरी ए

रण सिंह और संदीप नरवाल।

केटेगरी बी

डी प्रदीप, नरेंदर, सुरेश, विजय और विनोद कुमार।

नए युवा खिलाड़ी

रेडर्स

अभिषेक, अंकुश, आशीष, बंटी, दीपक चंद्रवंशी, जी राजू, गुमन सिंह, हरमन चौहान, मोहित, हनुमन्तू, गणेश रेड्डी, नीरज नरवाल, नितिन, प्रताप, प्रवीन सिद्दी, राज कुमार, राकेश, राकेश गौड़ा, रोहन राजेंद्र, संजय गौड़ा, संकेत राजू माने, सौरभ राउत, सोनू, सुशील गुलिया, अजीत कुमार और विनय।

डिफेंडर्स

अजय कुमार, अमन, हिमांशु, कर्मवीर, सनमदीप, सोनू गहलवात, अनिल, मनीष, मयूर कैलाश, सत्यवान, सुभाष नरवाल, सनी होड़गे, अक्षय चौधरी, महेंद्र चौधरी, प्रतीक पाटिल, रोहित कुमार, आकाश, अमृतप्रीत सिंह, गणेश नाना बगूल, जाधव शाहजी, कमू खान, अभिषेक, मनिंदर सिंह, मनोज, मोहित, मोहित सेहरावत, नरेंदर, पवन, प्रिंस, राजीव कुमार, लक्कीराम और साहिल।

ऑलराउंडर्स

आदेश गुरव, आकाश प्रशर, अमित कुमार, अर्जुन सिंह चौधरी, इमरान खान, कर्मबीर सिंह, मनोज गौड़ा, ओमकार राजाराम मोरे, सचिन नरवाल, सौरभ कुलकर्णी, सौरभ पाटिल और सरेंद्र अर्जुन कडलगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications