भारत की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत जुलाई में होगी। इससे पहले सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। पिछले सीजन में नीलामी से पहले 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था, तो इस सीजन में 29 खिलाड़ियों को रिटेनशन पॉलिसी की तहत रिटेन किया गया है।
अब सातवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 8 और 9 अप्रैल को मुंबई में होगी। पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस ने जहां सबसे ज्यादा चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, तो पुनेरी पलटन ने किसी भी खिलाड़ी को अपने साथ नहीं रखा है।
लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, " लीग एक टीम में खिलाड़ियों की निरंतरता को पूरी तरह से समझती है। खिलाड़ी ज्यादा समय तक किसी एक टीम के साथ जुड़े रहे तो इससे फैंस के साथ स्पॉन्सर्स के साथ भी रिश्ता अच्छा रहता है। इसी वजह से प्रो कबड्डी लीग हमेशा से ही प्लेयर रिटेनशन पॉलिसी को मजबूत किया है, इससे खिलाड़ियों और टीमों को काफी फायदा होता है।"
पिछले सीजन की विजेता टीम बेंगलुरू बुल्स ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसमें कप्तान रोहित कुमार, आशीष सांगवान और पिछले सीजन के हीरो पवन कुमार सेहरावत शामिल हैं
गौर करने वाली बात यह है कि जहां अजय ठाकुर (तमिल थलाइवाज), मंजीत छिल्लर (तमिल थलाइवाज), परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स), दीपक हूडा (जयपुर पिंक पैंथर्स) जैसे स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन किया, तो दूसरी तरफ पिछले सीजन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले मोनू गोयत (हरियाणा स्टीलर्स), नितिन तोमर (पुनेरी पलटन) और राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटंस) को उनकी टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया है।
सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:
बंगाल वॉरियर्स: बलदेव सिंह, रविंद्र कुमावत, आदर्श टी और मनिंदर सिंह
बेंगलुरू बुल्स: रोहित कुमार, पवन कुमार सेहरावत, सुमित मलिक, अमित शेओरन और आशीष सांगवान
दबंग दिल्ली: मिराज शेख, नवीन कुमार और जोगिंदर नरवाल
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स: सचिन तंवर, रोहित गुलिया , ललित चौधरी और सुनील कुमार
हरियाणा स्टीलर्स: कुलदीप सिंह और विकास कंडोला
पटना पाइरेट्स: परदीप नरवाल, जवाहर, विकास जगलान और तुषार पाटिल
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर और विक्टर ओन्यांगो ओबाइरो
तेलुगु टाइटंस: मोहसेन मगसूदलु, अरमान, फरहाद मिलागर्धन और क्रृष्णा मदने
यू मुंबा: फज़ल अत्राचली, राजगुरु, अर्जुन देशवाल, सुरिंदर सिंह, मोहित बलयान, अनिल और गौरव कुमार।
यूपी योद्धा: अमित, नितेश कुमार, अकरम शेख, आशीष नागर, आजाद सिंह और सचिन कुमार
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, लोकेश कौशिक, अजिंक्य पंवार और संदीप ढुल