प्रो कबड्डी 2019: नितेश कुमार को यूपी योद्धा का कप्तान बनाया गया, टीम की जर्सी भी हुई लॉन्च

नितेश  कुमार
नितेश कुमार

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का आगाज होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में यूपी योद्धा की टीम को नया कप्तान मिल गया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान 20 वर्षीय नितेश कुमार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले सीजन बेहतर खेल दिखाने का फल उन्हें कप्तानी के रूप में मिला है। इसके अलावा टीम की नई जर्सी भी लॉन्च कर दी गई है।

टीम के कोच अर्जुन ने नितेश को कप्तान नियुक्त करने के पीछे कारण डिफेन्स का खिलाड़ी होना बताया। उन्होंने कहा कि डिफेंडर होने की वजह से वे नितेश रेड करने वाले खिलाड़ियों को भी टिप्स बता सकते हैं। कोर्ट में उनके इस गुण का फायदा टीम को मिलेगा इसलिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि नितेश भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य भी हैं।

यूपी योद्धा में इस बार मोनू गोयत को शामिल किया गया है। हालांकि पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। नितेश कुमार ने यूपी के लिए पिछले सीजन शानदार कार्य किया था। उनकी टीम सीजन छह में प्ले-ऑफ़ तक पहुंची थी। टीम के कोच ने इस बार फाइनल मुकाबला खेलते हुए ट्रॉफी जीतने का दावा किया।

सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा। इस बार फॉर्मेट में बड़ा बदलाव हुआ है। इस सीजन में इंटर-जोनल, इंट्रा-जोनल और वाइल्ड कार्ड मैचों को हटा दिया गया है। यह सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी। यूपी योद्धा का घरेलू लेग ग्रेटर नोएडा में 5 अक्टूबर से शुरू होगा। नए और युवा कप्तान के सहारे टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है यह वक्त आने पर ही पता चलेगा।

प्रो कबड्डी 2019 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए

Quick Links