प्रो कबड्डी 2019: परदीप नरवाल ने 1000 अंकों के साथ रचा इतिहास, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

परदीप नरवाल - 1000 अंक
परदीप नरवाल - 1000 अंक

पटना पाइरेट्स के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग में 1000 अंकों का रिकॉर्ड बनाया और ऐसे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। परदीप ने 9 सितम्बर को तमिल थलाइवाज के खिलाफ कोलकाता में 1000 अंकों का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा रेडिंग में भी परदीप ने 1000 अंक पूरे कर लिए हैं और लगातार अपने फॉर्म को बरकरार रखा है। तमिल थलाइवाज के खिलाफ परदीप ने मैच में 26 अंक लेकर अपने प्रदर्शन को और यादगार बना दिया।

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 34 अंक लेने का रिकॉर्ड भी बनाया और साथ ही एक रेड में भी उन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किये थे। उन्होंने एक रेड में 6 खिलाड़ियों को बाहर किया था और टीम को आठ अंक मिले थे। परदीप के नाम साथ ही 46 सुपर 10 और 40 सुपर रेड भी दर्ज़ हैं और यह भी प्रो कबड्डी का एक रिकॉर्ड ही है।

प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए डेब्यू करने वाले परदीप नरवाल तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम में आ गए और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पटना के लिए पहले सीजन में उन्होंने 121 और दूसरे सीजन में 133 अंक हासिल लिए, हालाँकि प्रो कबड्डी के पांचवें सीजन में उन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए 369 अंक हासिल किये और पटना पाइरेट्स को लगातार तीसरी बार खिताब दिलाने में सबसे अहम योगदान दिया।

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में परदीप ने 233 अंक हासिल किये, लेकिन इस बार वह टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके थे। सातवें सीजन में भी परदीप ने तो अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम ने उनके प्रदर्शन का फायदा नहीं उठाया और पटना पाइरेट्स फ़िलहाल अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़