प्रो कबड्डी 2019: घरेलू लेग के लिए तैयार तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स, परदीप 900 अंकों के रिकॉर्ड के करीब

पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी लीग की तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स सातवें सीजन में 3 अगस्त से अपने होम लेग में खेलेगी। 2019 के सीजन में अब तक पटना पाइरेट्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो मैच में जीत मिली है, वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ पहले मैच में 32-34 की नजदीकी हार के बाद पटना की टीम ने बढ़िया वापसी की और तेलुगु टाइटंस को एकतरफा मुकाबले में 34-22 और तमिल थलाइवाज को रोमांचक मुकाबले में 24-23 से हराया।

पटना के लिए हालाँकि अभी तक कप्तान परदीप नरवाल ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है और तीन मैचों में सिर्फ 18 अंक ही हासिल कर पाए हैं। वैसे पटना में होने वाले घरेलू लेग में परदीप के फॉर्म में वापसी की उम्मीद है और साथ ही वह प्रो कबड्डी के इतिहास में 900 अंक हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। परदीप के नाम फ़िलहाल 883 अंक हैं और अभी तक सिर्फ राहुल चौधरी ही 900 अंकों का आकड़ा पार कर पाए हैं।

घरेलू लेग में पटना पाइरेट्स को चार मैच खेलने हैं। 3 अगस्त को पहले मैच में उनका सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। इसके बाद 4 अगस्त को पटन का मुकाबला पुनेरी पलटन, 7 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स और 9 अगस्त को यूपी योद्धा से होगा। अंक तालिका में फ़िलहाल पटना पाइरेट्स 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और घरेलू लेग में टीम की नज़रें टॉप चार में आने पर होगी।

पटना लेग शुरू होने से पहले टीम ने 2 अगस्त को पटना में प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान टीम के कप्तान परदीप नरवाल और कोच राम मेहर सिंह के अलावा डिफेंडर जयदीप, ऑलराउंडर हादी ओश्तोरक और रेडर जैंग कुन ली भी मौजूद थे। कोच ने यह उम्मीद जताई कि घरेलू लेग में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और फैंस को खुश होने का मौका देगी। साथ ही उन्होंने पटना के डिफेंडरों की तारीफ भी की और साथ ही प्लेइंग 7 का लगातार हिस्सा रह रहे विदेशी खिलाड़ी - हादी, इस्माइल और जैंग कुन ली के भी महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया।

प्रेस कांफ्रेंस में पटना पाइरेट्स की ब्रैंड एम्बेसडर नीतू चंद्रा भी मौजूद थी और उन्होंने पटना के फैंस से टीम को पूरी तरह से समर्थन करने की अपील की है। इसके अलावा पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन राणा भी इवेंट में शामिल हुए और घरेलू लेग में टीम के अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह बनाने को लेकर आश्वस्त दिखे।

Quick Links