प्रो कबड्डी 2019: परदीप नरवाल का एक और सुपर 10 गया बेकार, पटना को मिली लगातार छठी हार 

Enter caption
Enter caption

प्रो कबड्डी 2019 के 76वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 41-29 से हराया। यूपी की यह छठी जीत है और वो 37 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ पटना की यह लगातार छठी हार है और वो अभी भी आखिरी स्थान पर हैं। परदीप नरवाल ने मैच में 14 पॉइंट हासिल किए और इस बीच वो 5 बार आउट हुए। यूपी के श्रीकांत जाधव ने भी सुपर 10 पूरा किया।

पहले हाफ के बाद यूपी योद्धा ने पटना पाइऱेट्स के ऊपर 16-14 से बढ़त बनाई। पहले हाफ में यूपी योद्धा की शुरुआत बेहद शानदार रही और टीम ने पटना और खासकर टीम के कप्तान परदीप नरवाल के ऊपर दबाव बनाया। इसी के दम पर काफी जल्दी उन्होंने पटना पाइरेट्स को ऑलआउट भी किया। पटना को ऑलआउट करने के बाद भी यूपी ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और एक बार फिर वो पाइरेट्स को ऑलआउट करने के करीब आए, लेकिन हादी ने पहले सुपर टैकल किया। इसके बाद विकास जगलान ने डू और डाई रेड में दो पॉइंट लाकर परदीप को रिवाइव कराया। पहले हाफ की अंतिम रेड में परदीप नरवाल ने दो पॉइंट लेकर आए और दोनों टीमों के अंतर को काफी कम कर दिया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को मैच में पहली बार ऑलआउट किया। दूसरे हाफ में परदीप काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए, जिसकी वजह से वो जल्द ही दूसरी बार यूपी को ऑलआउट करने के करीब आए। हालांकि यूपी ने खुद को बचाया और साथ ही में परदीप नरवाल को सुपर टैकल में आउट किया। इस बीच यूपी के कप्तान नितेश कुमार ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। सुरेंदर गिल ने मैच के 32वें मिनट में पटना को दूसरी बार ऑलआउट किया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। परदीप ने 34वें मिनट में इस सीजन का सातवां और करियर का 51वां सुपर 10 लगाया। परदीप एक बार फिर गलत समय पर आउट हुए और उन्हें रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुई, जिसके कारण वो 38वें मिनट में फिर ऑलआउट हो गए। अंत में यूपी ने बेहतरीन जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता