प्रो कबड्डी लीग के 54वें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स ने पटना पाइरेट्स को 29-26 के अंतर से हरा दिया है। पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा। हालांकि आखिरी पलों में उन्होंने वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस जीत के साथ ही गुजरात 25 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर आ गई है, जबकि पटना पाइरेट्स की टीम सिर्फ 3 जीत के साथ 11वें पायदान पर है।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी करीबी हुआ, लेकिन परदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पटना को सीजन की सातवीं हार झेलनी पड़ी। परदीप नरवाल को छोड़कर पटना का कोई अन्य खिलाड़ी रेडिंग में कुछ खास नहीं कर सका। मोहम्मद इस्माइल ने पटना के लिए 4 टच प्वाइंट हासिल किए।
गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और सीजन का दूसरा सुपर टेन लगाया। रोहित ने कुल 19 रेड की जिसमें से वह केवल 3 बार ही असफल रहे। रोहित के अलावा जीबी मोरे ने भी गुजरात के लिए 6 प्वाइंट हासिल किए। मोरे ने 3 टच और 2 बोनस प्वाइंट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: कबड्डी न्यूज: भारतीय कप्तान अजय ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा
लगातार 6 हार के बाद यह गुजरात की पहली जीत है तो वहीं यह पटना की लगातार तीसरी हार है। मुकाबले में गुजरात ने रेडिंग में कुल 16 तो वहीं पटना ने 14 प्वाइंट हासिल किए। पटना के लिए परदीप नरवाल ने सबसे ज़्यादा 9 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने गुजरात पर 4 अंकों की बढ़त ले रखी थी, लेकिन दूसरे हाफ में वे अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सके जिसके कारण उन्हें सीजन की सातवीं हार झेलनी पड़ी।
प्रो कबड्डी 2019 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए