प्रो कबड्डी 2019, 13वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स की रोमांचक मैच में जबरदस्त जीत, दीपक हूडा 800 पॉइंट पूरे करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

प्रो कबड्डी 2019, 13वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वॉरियर्स
प्रो कबड्डी 2019, 13वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वॉरियर्स

प्रो कबड्डी 2019 के 13वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से हराकर लगातार दूसरी दर्ज की। बंगाल वॉरियर्स की यह दो मैचों के बाद पहली हार है। जयपुर की जीत में संदीप ढुल ने अहम योगदान दिया और 8 टैकल पॉइंट हासिल किए।

जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक निवास हूडा ने दूसरे हाफ में पहला पॉइंट हासिल करते ही पीकेएल इतिहास में अपने 800 पॉइंट पूरे किए और ऐसा करने वाले वो परदीप नरवाल (882) और राहुल चौधरी (895) के बाद तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने 14-10 से बढ़त बनाई। बंगाल की टीम के लिए उनके रेडर्स का प्रदर्शन शुरुआती 20 मिनट में शानदार रहा। के प्रपंजन ने रेडिंग में टीम के लिए अच्छा किया, तो डिफेंस में बलदेव सिंह का भी दमदार खेल दिखा। इसमें बेहतरीन सुपर टैकल भी शामिल था, जिसके कारण उन्होंने बढ़त हासिल की। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा और दीपक नरवाल ने ही कुछ हद तक प्रभावित किया।

दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन बंगाल ने भी मामूली बढ़त के बाद भी जयपुर को आगे नहीं जाने दिया। जयपुर को इस मैच में संदीप ढुल ने बनाए रखा, उन्होंने बेहतरीन हाई 5 लगाया, जिसके कारण ही ज्यादा पिछड़ नहीं गए। बंगाल ने भी अपनी बढ़त को बरकरार रखा, जिसके कारण पूरा दबाव जयपुर के ऊपर आया। हालांकि जयपुर ने आखिरी 30 सेकेंड में बंगाल की टीम को ऑलआउट करके अहम बढ़त हासिल की, जिसके कारण उन्होंने दो अंक से रोमांचक जीत दर्ज की। बंगाल वॉरियर्स को शानदार प्रदर्शन के बाद भी सिर्फ एक ही संतोष होना पड़ा।

बंगाल वॉरियर्स का अगला मुकाबला 29 जुलाई को पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा, तो जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच 31 जुलाई को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होगा। यह दोनों ही मैच मुंबई में होने हैं।

Quick Links