प्रो कबड्डी 2019: दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

पीकेएल 2019 के फाइनल में इतिहास रचा
पीकेएल 2019 के फाइनल में इतिहास रचा जाना

प्रो कबड्डी के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद में दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लीग स्टेज के बाद भी दिल्ली-बंगाल की टीमें ही पहले और दूसरे स्थान पर रही थी। दोनों ही टीमों के पास पहली बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका होने वाला है।

दिल्ली टीम की बात की जाए, तो रेडिंग में नवीन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वो इस सीजन में 21 सुपर 10 लगा चुके हैं। उन्हें चंद्रन रंजीत का भी अच्छा साथ मिला है। डिफेंस में कप्तान जोगिंदर नरवाल, रविंदर पहल और अनिल अच्छा काम कर रहे हैं। इसके अलावा विजय जरूरत पड़ने पर दोनों ही विभागों में अपना योगदान दे रहे हैं। इससे टीम को काफी फायदा हो रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019 के फाइनल में खेलने वाले 4 खिलाड़ी जो पहले ही दूसरी टीमों का हिस्सा रहते हुए चैंपियन बने हैं

दूसरी तरफ बंगाल टीम की बात की जाए तो बंगाल ने एक टीम के तौर पर अच्छा काम किया है। दोनों कॉर्नर बलदेव सिंह और रिंकु नरवाल लगातार अच्छा कर रहे हैं, तो मोहम्मद नबीबक्श ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। इसके अलावा रेडिंग में मनिंदर सिंह, के प्रपंजन और सुकेश हेगड़े तीनों ही अच्छी फॉर्म में हैं। हालांकि बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह चोट के कारण पिछले कुछ मुकाबले नहीं खेले हैं और फाइनल में उनके खेलने की उम्मीद काफी कम ही है।

मनिंदर अगर फाइनल में नहीं खेलते हैं ,तो निश्चित ही दिल्ली को इससे फायदा होगा और फाइनल में उनका पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि दिल्ली की टीम इस सीजन बंगाल को हरा नहीं पाई है। सीजन 7 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए एक मैच 30-30 से टाई रहा था, तो दूसरे मैच में बंगाल ने 42-33 से जीत हासिल की थी।

इस मैच में दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन 'एक्सप्रेस' और बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस की जंग ही इस मैच का परिणाम तय करेगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम पहली बार खिताब पर कब्जा करती है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन

दबंग दिल्ली: जोगिंदर नरवाल (कप्तान), चंद्रन रंजीत, नवीन, अनिल कुमार, विशाल माने, विजय और रविंदर पहल।

बंगाल वॉरियर्स: बलदेव सिंह, के प्रपंजन, मोहम्मद नबीबक्श (कप्तान), जीवा कुमार, मयूर शिवतारकर, सुकेश हेगड़े और रिंकु नरवाल।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स के बीच फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार ऐप पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Kabaddi News Hindi, सभी मैचों के नतीजे, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links