प्रो कबड्डी 2019 के 52वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को 28-26 से हराते हुए इस सीजन की सातवीं जीत दर्ज की और वो 36 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तमिल को भी इस मैच से एक अंक मिला और वो 24 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। तमिल के खिलाफ जयपुर की यह तमिल के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 13-11 से बढ़त बनाई। शुरुआत में जयपुर का दबदबा देखने को मिला और एक समय वो 6-2 से आगे हैं, यहां से तमिल थलाइवाज ने वापसी की और वो पिंक पैंथर्स को ऑलआउट करने के काफी करीब आए। हालांकि जयपुर ने न सिर्फ खुद को ऑलआउट होने से बचाया, बल्कि दो सुपर टैकल की वजह अपनी टीम को 2 अंकों को अहम बढ़त भी दिलाई। पहले हाफ में रेड में दोनों ही टीमों ने 7-7 अंक लिए, तो डिफेंस में तमिल को 4, तो जयपुर को 6 अंक मिले।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी तमिल थलाइवाज के पास जयपुर को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन जयपुर ने एक और सुपर टैकल करते हुए अपनी बढ़त में इजाफा किया। हालांकि राहुल चौधऱी ने एक ही रेड में जयुपर के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करके पिंक पैंथर्स को ऑलआउट किया। इसी वजह से मैच 17-17 से बराबरी पर आया, लेकिन जयपुर ने बोनस के जरिए कई महत्वपूर्ण पॉइंट हासिल किए और मैच में लगातार बढ़त को बरकरार रखा। अंत में जयपुर को दो रिव्यू से जो अतिरिक्त पॉइंट मिले, उसी वजह से वो मैच जीतने में कामयाब हुए। तमिल को अभी भी अपने होम लेग में पहली जीत का इंतजार है। रेफरी के एक नतीजे से अजय ठाकुर काफी नाराज नजर आए और इसी वजह से उन्हें ग्रीन कार्ड भी मिला।
तमिल थलाइवाज का अगला मैच 23 अगस्त को यू मुंबा के खिलाफ चेन्नई में होगा। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मुकाबला तेलुगु टाइटंस के खिलाफ होगा।