प्रो कबड्डी 2019, 11वां मैच: पटना पाइरेट्स ने दर्ज की अपनी पहली जीत, परदीप नरवाल का बड़ा कारनामा 

प्रो कबड्डी, 2019 11वां मैच: तेलुगु टाइटंस vs पटना पाइरेट्स
प्रो कबड्डी, 2019 11वां मैच: तेलुगु टाइटंस vs पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी 2019 के 11वें मैच में 3 बार की पूर्व चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ने घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस को 34-22 से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। तेलुगु टाइटंस की यह लगातार चौथी है और वो अपने होम लेग में एक भी जीत नहीं दर्ज पाए। पटना की जीत में डिफेंडर जयदीप ने अहम योगदान दिया, उन्होंने हाई 5 लगाया, तो परदीप नरवाल ने भी 7 अंक हासिल किए।

पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी के इतिहास में डू और डाई रेड में अपने 100 पॉइंट पूरे किए और ऐसा करने वाले वो सातवें खिलाड़ी बने हैं।

पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 23-9 से विशाल बढ़त बनाई। पटना ने अपने कप्तान परदीप नरवाल और मुख्य डिफेंडर जयदीप के दमदार प्रदर्शन के दम पर तेलुगु टाइटंस के ऊपर दबाव बनाया। इन्हीं दोनों के कारण पहले ही हाफ में पटना ने तेलुगु टाइटंस को दो बार ऑलआउट किया। टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई और विशाल भारद्वाज ने थोड़ा अपनी टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही तेलुगु की टीम ने परदीप नरवाल और जयदीप के ऊपर निशाना बनाया और लगातार उन्हें आउट भी किया। टाइटंस ने परदीप के ऊपर लगातार डू और डाई रेड में अंक लेकर आए। हालांकि पहले हाफ में तेलुगु की टीम इतनी बुरी तरह से पिछड़ गई थी कि उनके लिए जीतने की राह काफी मुश्किल हो गई थी। परदीप नरवाल दूसरे हाफ में एक भी अंक हासिल नहीं पाए, फिर भी उनकी टीम ने आसानी से जीत हासिल की, तेलुगु टाइटंस को एक भी अंक नहीं मिला। उनका अपने होम लेग में शर्मनाक प्रदर्शन रहा।

पटना पाइरेट्स का अगला मुकाबला 29 जुलाई को मुंबई में तमिल थलाइवाज के खिलाफ होगा, तो तेलुगु टाइटंस का अगला मैच 2 अगस्त को यूपी योद्धा के खिलाफ मुंबई में ही होगा।

Quick Links