प्रो कबड्डी लीग के 15वें मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने यू मुंबा को रोमांचक मुकाबले में 30-26 से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की और वो अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ मुंबई की टीम को एक अंक मिला और वो 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बैंगलोर की जीत में पवन सेहरावत ने अहम योगदान निभाया और सुपर 10 लगाया।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने 13-11 से बढ़त बनाई। पहले 20 मिनटों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और किसी भी टीम दूसरी टीम को विशाल बढ़त हासिल करने का मौका नहीं दिया। इसके अलावा बैंगलोर और मुंबई दोनों ही टीमों के पास एक दूसरे को ऑलआउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन मुंबई को जहां अभिषेक सिंह ने बचाया, तो बुल्स को मोहित सेहरावत ने ऑलआउट होने से बचाया।
यू मुंबा की शुरुआत दूसरे हाफ में बेहतरीन शुरुआत की और चौथे मिनट में बुल्स को मैच में पहली बार ऑलआउट करके अहम बढ़त हासिल की। बुल्स ने भी मुंबई को बढ़त में ज्यादा इजाफा नहीं करने दिया और उनको पीछे छोड़ने की भरपूर प्रयास किया। बुल्स को मैच में पूरी तरह से पवन सेहरावत ने ही बनाए रखा और शानदार सुपर 10 के दम पर अंतिम क्षणों में टीम को अहम बढ़त दिलाई। मैच के सबसे अहम मौके पर बैंगलोर ने मुंबई को ऑलआउट किया और अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया। मुंबई को भी एक अंक मिला।
यू-मुंबा का अगला मुकाबला 31 जुलाई को यूपी योद्धा के खिलाफ मुंबई में होगा, तो बेंगलुरू बुल्स का अगला मैच 3 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ पटना में होगा।