प्रो कबड्डी 2019 का 75वां मुकाबले पुनेरी पलटन और यू-मुंबा के बीच 33-33 से टाई हो गया। यू-मुंबा ने शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन पुनेरी पलटन ने शानदार वापसी की। हालांकि आखिरी कुछ मिनट में यू-मुंबा ने शानदार वापसी की और लगभग हारे हुए मैच को टाई करा लिया।
यू-मुंबा ने पहले हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और रेड और डिफेंस दोनों में प्वाइंट लिए। पहले हाफ के 10 मिनट के अंदर ही यू-मुंबा ने पुनेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया और 6 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। पुनेरी पलटन के स्टार रेडर नितिन तोमर पहले 9 मिनट तक एक भी प्वॉइंट नहीं ले पाए। हाफ टाइम तक स्कोर 16-12 से यू-मुंबा के पक्ष में रहा। पहले हाफ में यू-मुंबा के लिए संदीप नरवाल ने 4 टैकल प्वॉइंट लिए। पुनेरी पलटन के लिए पहले हाफ में मनजीत ने कुल 5 प्वॉइंट लिए। नितिन तोमर को सिर्फ 1 ही प्वॉइंट मिला।
दूसरे हाफ की शुरुआत में यू-मुंबा के 3 डिफेंडर टैकल करने के चक्कर में बिना रेडर को टच किए लॉबी में चले गए और पुनेरी पलटन ने वापसी कर ली। यहां पर स्कोर 18-16 हो गया और मुंबा की बढ़त सिर्फ 2 प्वॉइंट की रह गई। दूसरे हाफ के महज 5 मिनट के अंदर ही पुनेरी पलटन ने मुंबा को ऑल आउट कर स्कोर बराबर कर लिया। 31वें मिनट में मनजीत ने सुपर रेड कर अपनी टीम को 1 प्वॉइंट की बढ़त दिला दी। 34वें मिनट में एक बार फिर पुनेरी पलटन ने यू-मुंबा को ऑल आउट कर दिया और 6 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। यहां से यू-मुंबा की हार तय लग रही थी लेकिन आखिरी कुछ मिनटों में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को टाई करा लिया। मनजीत ने पुणे के लिए कुल मिलाकर 10 प्वॉइंट लिए, वहीं यू-मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सुपर 10 लगाते हुए 11 प्वॉइंट लिए।
इसके साथ ही पुनेरी पलटन अंक तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर आ गई है। वहीं यू-मुंबा छठे स्थान पर बनी हुई है। पुनेरी पलटन का अगला मुकाबला 8 सितंबर को बंगाल वॉरियर्स से उनको होम लेग में होगा। वहीं यू-मुंबा का अगला मैच 10 सितंबर को तेलुगु टाइटंस से होगा।