तेलुगु टाइटंस - 6/10
मजबूती
टाइटंस के पास काफी प्रतियोगी स्टार्टिंग सेवेन उतारने का मौका है जिसमें अबोजार मेघानी, सिद्धार्थ देसाई, विशाल भारद्वाज और फरहाद मिलागर्धन जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। युवा रेडर अरमान को भी रिटेन किया गया है तो इस सीजन टाइटंस की टीम हर मोर्चे पर तगड़ी टक्कर देने में सक्षम लग रही है।
कमजोरी
सिद्धार्थ देसाई या फिर दोनों कॉर्नर के लिए सपोर्ट नहीं होना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। राहुल चौधरी और निलेश सालुंखे जैसे रेडर्स के टीम में नहीं होने पर अरमान जैसे युवा खिलाड़ी को सिद्धार्थ को सपोर्ट करना होगा जो टीम के लिए काफी प्रेशर का काम हो सकता है।
बंगाल वारियर्स - 6.5/10
मजबूती
बंगाल का रेडिंग विभाग इस सीजन काफी मजबूत लग रहा है। मनिंदर ने सीजन दर सीजन खुद को साबित किया है और इस सीजन उनकी मदद करने के लिए टीम में सुकेश हेगड़े और के. प्रपंजन जैसे शानदार रेडर्स भी मौजूद होंगे। नई साइनिंग नबीबख्श और FBM राकेश नरवाल के कुछ अच्छे प्रदर्शन टीम को काफी लाभ पहुंचा सकते हैं।
कमजोरी
दिग्गज डिफेंडर जीवा कुमार का टीम में आना बढ़िया चीज है, लेकिन यह देखना होगा कि नबीबख्श किस तरह अपना प्रो कबड्डी डेब्यू करते हैं। बलदेव सिंह में निरंतरता की कमी और बेंच पर बैकअप नहीं होना बंगाल को सीजन के बीच में परेशान कर सकता है।