बेंगलुरु बुल्स - 7/10
सीजन 6 के डिफेंडिंग चैंपियन्स ने कप्तान रोहित कुमार, पवन कुमार सहरावत और आशीष सांगवान के रूप में कुछ कीमती खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
मजबूती
बेंगलुरु ने जितने भी खिलाड़ियों को रिटेन किया है उन्होंने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें पता है कि टीम में करना क्या है। रोहित कुमार और पवन सहरावत एक बार फिर रेडिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे तो वहीं आशीष सांगवान और महेंदर सिंह की जोड़ी का खेल देखना दिलचस्प होगा।
कमजोरी
टीम में रोहित कुमार औऱ पवन के बैकअप के रूप में कोई खास खिलाड़ी मौजूद नहीं है। यदि इन दोनों में से कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या फिर ये पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाते हैं तो फिर टीम में विजय कुमार, विनोद कुमार और सुमित मलिक जैसे रेडर हैं जिन्हें अब तक टेस्ट नहीं किया गया है।
दबंग दिल्ली - 7/10
दबंग दिल्ली ने नीलामी के लिए यही रणनीति बनाई थी कि वे अपने पिछले सीजन के ज़्यादातर खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाएंगे। जोंगिदर नरवाल, मेराज शेख और नवीन कुमार जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।
मजबूती
पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने के बाद इस बात में कोेई शक नहीं है कि दिल्ली वही टीम उतारेगी जो उन्होंने पिछले सीजन उतारी थी। इस सीजन केवल विशाल की जगह पर बढ़िया ऑल-राउंडर विजय मलिक को खेलते देखा जा सकता है।
कमजोरी
दिल्ली के बेंच पर बड़े नाम नहीं हैं। सोमबीर, अनिल कुमार और सईद गफ्फारी तीनों ही मुख्य रूप से डिफेंडर्स हैं। यदि दिल्ली के किसी भी रेडर के साथ कोई दिक्कत होती है तो उनके पास पर्याप्त बैकअप नहीं है जो उनके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती है।