गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स - 7.5/10
मजबूती
सुनील कुमार और परेवश भैंसवाल की जोड़ी एक बार फिर गुजरात के लिए शानदार साबित हो सकती है। विनोद कुमार भी डिफेंस में बढ़िया सहयोग दे सकते हैं तो वहीं रुतुराज कोरावी के डाइविंग टैकल्स को देखकर एक बार फिर फैंस को झूमने का मौका मिलेगा।
कमजोरी
भले ही कागज पर गुजरात के लिए कोई चिंता का विषय नहीं दिख रहा है, लेकिन लेफ्ट कॉर्नर और लेफ्ट-इन की जगह पर कौन खेलेगा यह सबसे बड़ा सवाल है। अबुलफज़ल मग्सुद्लू और मोरे जीबी दोनों ही टैकल करने के लिए नहीं जाने जाते हैं जिसका मतलब है कि विनोद कुमार पर ज़्यादा प्रेशर पड़ेगा और उन्हें रेड में भी प्वाइंट लाने होंगे।
यूपी योद्धा - 7.5/10
मजबूती
मोनू गोयत, श्रीकांत जाधव और रिशांक देवाडिगा की मौजूदगी में यूपी रेडिंग में तो जबरदस्त दिख रही है क्योंकि यह तिकड़ी किसी भी डिफेंस को तहस-नहस करने की क्षमता रखती है। मोहसेन मघसूद्लू के भी टीम में होने की वजह से यूपी ज़्यादातर प्वाइंट अपने रेडर्स की बदौलत हासिल करने की कोशिश करेगी।
कमजोरी
भले ही नितेश कुमार और सचिन कुमार की कॉर्नर जोड़ी टीम में मौजूद है, लेकिन जीवा कुमार के जाने के बाद से डिफेंस में कमी आई है। नरेंदर पिछले सीजन खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और यदि इस सीजन नितेश नहीं चले तो फिर यूपी परेशानी में आ सकती है।