प्रो कबड्डी 2019: सभी 12 टीमों की रेटिंग

Enter caption

जयपुर पिंक पैंथर्स - 8/10

Enter caption

पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक निवास हूडा, संदीप ढुल और नितिन रावल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद जयपुर को कुछ और मैच जिताने वाले खिलाड़ी चाहिए थे जो उन्हें नीलामी में मिले भी।

मजबूती

रेडिंग मेें दीपक निवास हूडा, निलेश सालुंखे और दीपक नरवाल जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा नितिन रावल, अजिंक्या पवार और लोकेश कौशिक जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम के अटैक को काफी प्रभावी बनाती है।

कमजोरी

जयपुर की टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं और यही उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। पिछले सीजन नितिन रावल को लेफ्ट कॉर्नर के तौर पर खिलाना एकदम खराब निर्णय गया था क्योंकि वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे।

पटना पाइरेट्स - 8.5/10

Enter caption

मजबूती

परदीप नरवाल की जानदार रेडिंग पटना के लिए लगातार अच्छी साबित हो रही है और इस सीजन जैंग कुन ली का टीम में आना अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि रेडिंग में वह परदीप को सपोर्ट करने में सक्षम होंगे।

कमजोरी

पटना के लिए पिछले सीजन राइट कॉर्नर की पोजीशन चिंता का विषय़ थी और जवाहर टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे। टीम की रेडिंग तो शानदार है, लेकिन यदि डिफेंस में अच्छा काम नहीं किया गया तो पटना मुश्किल में आ सकती है।

तमिल थलाइवाज - 9/10

Enter caption

थलाइवाज ने अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन किया था जो इस सीजन उनके काम आ सकता है।

मजबूती

थलाइवाज के पास इस सीजन प्रो कबड्डी के दो सबसे बेहतरीन रेडर राहुल चौधरी और अजय ठाकुर हैं तो वहीं डिफेंस में अनुभवी मंजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर और रन सिंह टीम को सफलता दिला सकते हैं।

कमजोरी

भले ही टीम में शानदार रेडर्स की भरमार है, लेकिन बेंच पर अनुभवी खिलाड़ियों का न होना थलाइवाज के लिए परेशानी बन सकता है। भले ही शब्बीर बापू अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन बेंच पर मौजूद अन्य डिफेंडर्स को टेस्ट नहीं किया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now