प्रो कबड्डी 2019 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बंगाल वॉरियर्स ने एक करीबी मुकाबले में दबंग दिल्ली को शिकस्त दी। बंगाल ने मैच में जबरदस्त वापसी की और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। इसी के साथ पीकेएल के सातवें सीजन का अंत हुआ।
यह भी पढ़ें:बंगाल वॉरियर्स की जबरदस्त वापसी और पहली बार खिताब जीतने के बाद ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
यह सीजन काफी शानदार रहा और फैंस को काफी यादगार पल देखने को मिले। इस सीजन कई रिकॉर्ड टूटे हैं, तो बहुत से नए कीर्तिमान भी बनाए गए हैं।
आइए जानते हैं पीकेएल 2019 में कौन से रिकॉर्ड बने हैं:
1- बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी इतिहास में पहली बार खिताबी जीत हासिल की है।
2- पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल (1160) प्रो कबड्डी इतिहास में 1000 रेड पॉइंट्स पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
3- बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन कुमार सेहारवत प्रो कबड्डी इतिहास के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा (39) पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने परदीप नरवाल (34) का रिकॉर्ड तोड़ा।
4- दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार प्रो कबड्डी के एक सीजन में सबसे ज्यादा सुपर 10 (22) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने लगातार 21 सुपर 10 लगाते हुए इतिहास रचा है।
5- परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी में सुपर 10 का अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वो अभी तक 59 सुपर 10 लगा चुके हैं।
6- परदीप नरवाल प्रो कबड्डी इतिहास में दो बार 300 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
7- पटना पाइरेट्स के डिफेंडर नीरज ने पीकेएल 7 के एक मैच में सबसे ज्यादा (11) टैकल पॉइंट्स लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पीकेएल इतिहास में किसी भी मुकाबले में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स लेने के मामले में मंजीत छिल्लर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
8-- पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच हुआ मुकाबला प्रो कबड्डी इतिहास का सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबला बना। इस मैच में 110 पॉइंट स्कोर हुए। पटना ने बंगाल को 69-41 से हराया था।