प्रो कबड्डी 2019: पटना पाइरेट्स को लगा बड़ा झटका, सुरेंदर नाडा पूरे सीजन से हुए बाहर 

सुरेंदर नाडा हुए बाहर
सुरेंदर नाडा हुए बाहर

दिग्गज ऑलराउंडर सुरेंदर नाडा चोटिल होने के कारण प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन से बाहर हो गए हैं। नाडा को 2018 में हुए पीकेएल के दौरान चोट लगी थी और अबतक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने नाडा को पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही प्रो कबड्डी की आधिकारिक वेबसाइट से भी पटना पाइरेट्स की टीम से सुरेंदर नाडा का नाम हटा दिया गया है।

पटना पाइरेट्स ने नीलामी में सुरेंदर नाडा को 77 लाख रुपये में खरीदा था और अपने कमजोर डिफेंस को मजबूत करने का प्रयास किया। हालांकि नाडा के अनफिट होने से टीम को निश्चित ही बड़ा झटका लगा है। टीम ने अपनी टीम में ऑलराउंडर मोनू सिंह को शामिल किया और इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।

सुरेंदर नाडा प्रो कबड्डी लीग में यू-मुंबा, बेंगलुरू बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा रह चुके हैं और 71 मैचों में 222 टैकल अंक हासिल किए हैं, इसके अलावा उन्होंने 19 हाई 5 भी किए हैं। सुरेंदर नाडा को सीजन 5 में हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान बनाया गया था, लेकिन पिछले सीजन में टीम के पहले मैच में ही वो चोटिल हो गए थे। इसके बाद वो अबतक लीग में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019, दूसरा मैच: बेंगलुरू बुल्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांच मैच में हराया, परदीप नरवाल ने लगाया सुपर 10

अबजब नाडा बाहर हो चुके हैं, तो पटना पाइरेट्स इस बात की उम्मीद करेगी कि टीम के दूसरे डिफेंडर कप्तान परदीप नरवाल का अच्छा साथ देंगे और एक बार फिर खिताब पर कब्जा करने में कामयाब होंगे। पटना को सातवें सीजन के पहले मैच में गत विजेता बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और टीम का अगला मैच 26 जुलाई को पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता