प्रो कबड्डी 2019 : मैच 1, तेलुगू टाइटंस बनाम यू मुंबा, प्लेइंग सेवन और फैंटेसी कबड्डी टिप्स  

 तेलुगू टाइटंस बनाम यू मुंबा 
 तेलुगू टाइटंस बनाम यू मुंबा 

विश्व की सबसे प्रसिद्ध प्रो कबड्डी लीग का 7वां संस्करण 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 का पहला मुकाबला सीजन 2 की विजेता टीम तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इन दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें तेलुगू टाइटंस ने 4 और यू मुंबा ने 3 मुकाबले जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

आज इस आर्टिकल में हम दोनों ही टीमों के प्लेइंग सेवन और मुकाबले के लिए फैंटेसी कबड्डी टिप्स के बारे में बताएंगे।

तेलुगू टाइटंस
तेलुगू टाइटंस

अगर तेलुगू टाइटंस की बात की जाए, तो मुंबई के लिए सीजन 6 में ज़बरदस्त प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ देसाई इस सीजन में टाइटंस के मुख्य रेडर के रूप में खेलते हुए नज़र आएंगे। रेडिंग में सूरज देसाई और कमल सिंह सिद्धार्थ का साथ देते हुए नज़र आ सकते हैं। आल राउंडर डिपार्टमेंट की बात करें, तो ईरान के फरहाद रहीमी और भारत के अरमान टीम में शामिल किये जा सकते हैं। डिफेंडर के रूप में टीम के कप्तान अबोजार मिघानी और विशाल भारद्वाज टीम के शुरूआती 7 में खेलेंगे।

यू मुंबा
यू मुंबा

दूसरी ओर अगर यू मुंबा की बात करें, तो भारत के रोहित बालियान टीम के मुख्य रेडर के रूप में खेलते हुए नज़र आएंगे। रेडिंग में एम.एस अतुल और अभिषेक सिंह रोहित का साथ देते हुए नज़र आ सकते हैं। आल राउंडर डिपार्टमेंट की बात करें, तो भारतीय खिलाड़ी संदीप नरवाल और मोहित बालियान टीम में नज़र आएँगे। डिफेंडर के रूप में लेफ्ट कार्नर में कप्तान फज़ल अत्राचली और राइट कवर में सुरिंदर सिंह टीम के शुरूआती 7 का हिस्सा होंगे।

दोनों टीमों की संभावित शुरूआती 7 :

तेलुगू टाइटंस: सिद्धार्थ देसाई, सूरज देसाई, कमल सिंह, फरहाद रहीमी, अरमान, विशाल भारद्वाज और अबोजार मिघानी (कप्तान)

यू मुंबा: रोहित बालियान, एम.एस अतुल, अभिषेक सिंह, संदीप नरवाल, मोहित बालियान, सुरिंदर सिंह और फज़ल अत्राचली (कप्तान)

मुकाबले के लिए फैंटेसी कबड्डी टिप्स:

रेडर : मुख्य रेडर के रूप में टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई को चुना जा सकता है। सहायक रेडर के रूप में यू मुंबा के अभिषेक सिंह एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

ऑल राउंडर: तेलुगु टाइटंस के फरहाद रहीमी और यू मुंबा के संदीप नरवाल को इस मुकाबले के लिए फैंटेसी लीग की टीम में शामिल किया जा सकता है।

डिफेंडर: तेलुगु टाइटंस के विशाल भारद्वाज और यू मुंबा के सुरिंदर सिंह और फज़ल अत्राचली का चुनाव सही साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता