# जयपुर पिंक पैंथर्स- दीपक हूडा
पिछले पीकेएल सीजन में जयपुर का प्रदर्शन खराब रहा था लेकिन दीपक हूडा का निजी प्रदर्शन टीम में सबसे बेहतर था। दीपक के नाम अब तक 785 पीकेएल पॉइंट्स है, जिसमें से उन्होंने 710 पॉइंट्स बतौर रेडर हासिल किये हैं। उनके आंकड़े बताते हैं कि हूडा का रेडिंग विभाग में ज्यादा दबदबा है।
# पुणेरी पलटन- नितिन तोमर
नितिन तोमर चोट की समस्या से निरन्तर जूझते रहे हैं। नितिन टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 53 पीकेएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 377 रेड पॉइंट्स हासिल किये हैं। इस दौरान उन्होंने 13 बार सुपर टेन लगाया है। इस बार भी पुणेरी पलटन की टीम का प्रदर्शन नितिन तोमर पर निर्भर रहने वाला है।
# तमिल थलाइवाज- राहुल चौधरी
राहुल चौधरी पीकेएल के पोस्टर बॉय हैं। वह इस लीग के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्होंने अब तक 100 पीकेएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 825 रेड पॉइंट्स हासिल किये हैं। वह 800 रेड पॉइंट्स बनाने वाले दूसरे ही खिलाड़ी हैं।