प्रो कबड्डी 2019: पटना लेग के बाद अंक तालिका, टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स- अपडेटेड आंकड़े 

पटना लेग हुआ समाप्त
पटना लेग हुआ समाप्त

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का तीसरा लेग पटना में काफी शानदार रहा। पटना पाइरेट्स को अपने होम लेग में पहली जीत आखिरी दिन यूपी योद्धा के खिलाफ मिली, तो लेग में काफी रोमांचक मैच भी देखने को मिले। पुनेरी पलटन ने सीजन की पहली जीत दर्ज की, जयपुर पिंक पैंथर्स को सीजन की पहली हार इसी लेग में मिली।

पटना लेग के बाद दबंग दिल्ली 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, तो तेलुगु टाइटंस 5 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं। तीसरे लेग के बाद पॉइंट्स टेबल कुछ इस प्रकार है:

पटना लेग के बाद पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है
पटना लेग के बाद पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है

सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स

पटना लेग के बाद सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी
पटना लेग के बाद सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी

पहले दो लेग के मुकाबले पटना लेग रेडर्स के लिए काफी बेहतर साबित हुआ। इस लेग में रेडर्स की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, दीपक हूडा और नवीन जैसे रेडर्स ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा बेंगलुरू बुल्स के रेडर पवन कुमार सेहरावत का। पवन ने पटना लेग में दो मैच खेले और दोनों में ही सुपर 10 लगाया और कुल मिलाकर 42 अंक हासिल किए। पवन सेहरावत के अब 5 मैचों में 70 पॉइंट हो गए हैं और वो पहले स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स

पटना लेग के बाद सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले डिफेंडर्स
पटना लेग के बाद सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले डिफेंडर्स

पटना लेग वैसे तो डिफेंडर्स के लिए इतना शानदार नहीं रहा, लेकिन फिर भी कुछ डिफेंडर्स ऐसे रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। पटना के स्टार डिफेंडर जयदीप का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 24 अंकों के साथ टॉप 5 में जगह बनाई। मुंबई लेग के बाद टॉप 5 डिफेंडर्स में बस यह ही बदलाव हुआ है।

पटना लेग के बाद बने कुछ अहम आंकड़ों पर एक नजर:

-पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग में 900 रेड पॉइंट पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा परदीप नरवाल (924) अबराहुल चौधरी (919) को पछाड़कर सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

-बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन कुमार सेहरावत ने प्रो कबड्डी में अपना 400 रेड पॉइंट भी पूरे किए। इसके अलावा एक मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले पवन तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 29 रेड पॉइंट हासिल किए थे। उनसे आगे सिर्फ परदीप नरवाल (34) और रोहित कुमार (30) ही हैं।

Quick Links