Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) सीजन 10 का इंतज़ार एक-एक दिन कर कम होता जा रहा है, जिससे पूर्व टीमों की रिटेंशन लिस्ट ने सबको चौंका दिया है। कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया गया है तो कई युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों पर भी फ्रैंचाइज़ी ने भरोसा जताया है। इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें रिटेन करके टीमों ने चौंकाया।
#) Pro Kabaddi 2023 में UP Yoddhas के पास था सुरेंदर गिल को रिलीज करने का मौका
यूपी योद्धाज ने PKL 10 के लिए परदीप नरवाल और नितेश कुमार जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस लिस्ट में सुरेंदर गिल का भी नाम शामिल है, जो पिछले सीजन के मध्य में चोटिल हो गए थे। हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 140 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे, लेकिन उनकी चोट ने टीम का बैलेंस भी बिगाड़ दिया था। इसी वजह से यह कहना गलत नहीं होगा यूपी योद्धाज के पास सुरेंदर गिल को रिलीज करके ऑक्शन में परदीप नरवाल का सपोर्ट देने के लिए किसी दूसरे रेडर का चुनाव कर सकते थे। साथ ही वो रोहित तोमर के रूप में युवा रेडर को अपने साथ बनाए रख सकते थे।
#) Pro Kabaddi 2023 के लिए पटना पाइरेट्स को करना चाहिए था अपने कप्तान को रिलीज?
पटना पाइरेट्स की बात करें तो टीम ने Pro Kabaddi 2023 के लिए रेडिंग सेक्शन में सचिन तंवर, वहीं डिफेंस में कप्तान नीरज कुमार को रिटेन किया है। नीरज के पिछले सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो वो टीम के मेन डिफेंडर होते हुए 21 मैचों में केवल 29 टैकल पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। वहीं कप्तान के रूप में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उनकी कप्तानी में पटना पाइरेट्स PKL 9 की पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर रही थी। इसी वजह से उनका रिटेंशन काफी हैरान करने वाला था और हर कोई उनके रिलीज की उम्मीद कर रहा था।
#) Pro Kabaddi 2023 में के प्रपंजन के अलावा हरियाणा स्टीलर्स के पास थे बेहतर विकल्प
के प्रपंजन को पिछले सीजन हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ लाने का फैसला लिया था। PKL 9 में उन्हें केवल 13 मैच खेलने का अवसर मिला, जिनमें उन्होंने 40 पॉइंट्स हासिल किए थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और इसी वजह से वो टीम के नियमित हिस्सा भी नहीं थे। इसी वजह से Pro Kabaddi 2023 के लिए हरियाणा स्टीलर्स द्वारा उन्हें रिटेन करना का फैसला चौंकाने वाला रहा है। टीम के पास मनजीत, मीतू शर्मा के रूप में दो अच्छे विकल्प थे, जिन्होंने काफी ज्यादा अच्छा किया था।