Pro Kabaddi 2023: कबड्डी के खेल में रेडर का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है। ऐसा कई बार देखा गया है जब एक रेडर ने पूरे मैच का नतीजा ही बदल दिया हो। प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) इतिहास में भी ऐसे कई मुकाबले देखने को मिले हैं, जहां रेडर्स ने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है।
यह सिर्फ इस सीजन में ही नहीं बल्कि Pro Kabaddi के इतिहास में ऐसे कई मुकाबले हुए हैं, जहां एक रेडर ने मैच में बहुत बड़ा फर्क पैदा किया है। बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए पवन सेहरावत ने PKL के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने डुबकी किंग परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके अलावा Pro Kabaddi के एक मैच में 30 से ज्यादा पॉइंट लेने वाले वो तीसरे खिलाड़ी भी हैं।
PKL के एक मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में परदीप नरवाल और पवन सेहरावत का नाम दो-दो बार आता है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के ऊपर नज़र डालने वाले हैं।
Pro Kabaddi League, PKL के एक मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले टॉप 5 प्लेयर्स?
-5) पवन कुमार सेहरावत (29)
PKL 2019 के 24वें मुकाबले में पटना में बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स का मैच हुआ। इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्स के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। हालांकि पवन सेहरावत ने मुश्किल स्थिति से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को वापसी कराई और अपने दम पर टीम को टीम 43-42 से शानदार जीत दिलाई। पवन ने उस मुकाबले में 30 रेड्स में 29 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इसमें 26 टच, तो 3 बोनस पॉइंट्स शामिल थे। पवन सेहरावत का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं।
4) रोहित कुमार (32)
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने सीजन 5 में यूपी योद्धा के खिलाफ हुए मुकाबले में 30 पॉइंट हासिल किए थे। रोहित कुमार ने उस मुकाबले मे 31 रेड में 30 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें 25 टच पॉइंट थे, तो 5 बोनस। इसके अलावा रोहित ने सुपर टैकल की बदौलत 2 पॉइंट टैकल में भी लिए। रोहित कुमार प्रो कबड्डी में 30 पॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे।
-3) परदीप नरवाल (34)
Pro Kabaddi में परदीप नरवाल के नाम काफी रिकॉर्ड दर्ज है। परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी सीजन 5 में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मुकाबले में 34 रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए इतिहास रचा था। इस मैच में परदीप ने 32 रेड में 34 पॉइंट्स लिए थे। इसमें 32 टच और 2 बोनस पॉइंट्स शामिल थे।
-2) परदीप नरवाल (36 पॉइंट)
परदीप नरवाल ने Pro Kabaddi 2019 के अपने आखिरी मुकाबल में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डुबकी किंग परदीप ने इस मुकाबले में 34 रेड और 2 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 पॉइंट था, जोकि उन्होंने 2017 में बनाया था।
-1) पवन कुमार सेहरावत (39)
पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पवन सेहरावत ने जो प्रदर्शन किया, उसे काफी समय तक याद किया जाएगा। पवन ने 38 रेड में 39 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जोकि एक रिकॉर्ड है। पवन ने इस बीच 34 टच और 5 बोनस पॉइंट लिए। इसके अलावा इस मैच में बेंगलुरु बुल्स ने 39 रेड पॉइंट लिए और सभी पवन सेहरावत को ही मिले। पवन के इसी दमदार प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया।