Pro Kabaddi 2023: PKL 10 ऑक्शन के बाद सभी 12 टीमों के पूरे स्क्वाड पर नज़र 

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 के लिए सभी टीमों के स्क्वाड पर नज़र

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के ऑक्शन खत्म हो चुके हैं और अब सभी 12 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। 2 दिसंबर से PKL के 10वें सीजन की शुरुआत होगी और ऐतिहासिक ऑक्शन के बाद देखना होगा कि कौन सी टीम खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाबी होती हैं।

इस बीच पवन कुमार सेहरावत, मोहम्मदरेज़ा शादलू जैसे कई बड़े खिलाड़ी करोड़पति बने हैं और साथ ही कई सुपरस्टार्स को उनकी बेस प्राइस में भी खरीदा गया। कुछ टीमों ने पूरी तरह से नई टीम बनाई है, तो कुछ टीमों ने सिर्फ बैकअप के तौर पर खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपनी टीम को मजबूत किया। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर PKL 10 में सभी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।

Pro Kabaddi 2023 में Bengal Warriors की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

रिटेन प्लेयर्स

वैभव गर्जे, आर गुहान, सुयोग गायकर, प्रशांत कुमार।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

चे-मिंग चैंग, असलम थंबी, मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, नितिन रावल, शुभम शिंदे, अक्षय, विश्वास, अक्षय कुमार, अक्षय बडोके, नितिन कुमार।

न्यू यंग प्लेयर्स

महारुद्रा गर्जे, आदित्य शिंदे, श्रेयस और दीपक शिंदे।


Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन के बाद Bengaluru Bulls कैसी नज़र आ रही है?

रिटेन प्लेयर्स

नीरज नरवाल, भरत हूडा, सौरभ नंदल, अमन, यश हुड्डा।

खरीदे गए खिलाड़ी

विकास कंडोला, मोहम्मद लिटन अली, पिओटर पमुलक, सचिन नरवाल, विशाल, रण सिंह, मोनू, पी सुब्रामणिन, सुरजीत सिंह, अभिषेक सिंह, बंटी, सुंदर, सुशील, रक्षित, रोहित कुमार और अंकित।

न्यू यंग प्लेयर्स

प्रतीक, अक्षित, अरुलनाथबाबू और आदित्य पवार।


Pro Kabaddi 2023 में Dabang Delhi ने किन प्लेयर्स को खरीदा?

रिटेन किए गए खिलाड़ी

नवीन कुमार, आशीष नरवाल, मंजीत, सूरज पनवार, विजय।

खरीदे गए खिलाड़ी

आशु मलिक, मीतू शर्मा, विशाल भारद्वाज, सुनील, फेलिक्स ली, युवराज, नितन चंडेल, आकाश, बालासाहेब जाधव, विक्रांत और मोहित।

न्यू यंग प्लेयर्स

आशीष, हिम्मद अंटिल, मनू और योगेश।


Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन के बाद Gujarat Giants की टीम कैसी दिखाई दे रही है?

रिटेन किए गए खिलाड़ी

सोनू. मनुज, राकेश एचएस, प्रतीक दहिया, रोहन सिंह।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

फज़ल अत्राचली, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, रोहित गुलिया, अर्कम शेख, विकास जगलान, सौरव गुलिया, दीपक सिंह, सोमबीर, रवि कुमार, जीबी मोरे, डी बालाजी, जितेंदर यादव, नितेश और जगदीप।

न्यू यंग प्लेयर्स

रोहन सिंह और नितिन।


Pro Kabaddi ऑक्शन में Haryana Steelers ने किन प्लेयर्स को खरीदा?

रिटेन किए गए खिलाड़ी

के प्रपंजन, विनय, मोहित, जयदीप, मोनू, नवीन, हर्ष, सनी।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, घनश्याम मगर, हसन बलबूल, आशीष, राहुल सेतपाल, मोहित, हिमांशु चौधरी और रविंद्र चौहान।

न्यू यंग प्लेयर्स

शिवम पटारे, हरदीप, विशाल और जया सूर्या।


Pro Kabaddi 2023 में Jaipur Pink Panthers ने कौन से खिलाड़ियों को खरीदा?

रिटेन प्लेयर्स

अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, अंकुश, रेज़ा मीरबघेरी, वी अजीत कुमार, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, देवांक, आशीष, एम अभिषेक।

खरीदे गए खिलाड़ी

राहुल चौधरी, लकी शर्मा, लविश, सुमित, नवनीत, आमिरहोसैन मोहम्मदमलेकी, शशांक।

न्यू यंग प्लेयर्स

अभिमन्यू, रघुवंशी, अभिजीत मलिक।


Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन के बाद Patna Pirates की टीम कैसी दिखाई दे रही है?

रिटेन प्लेयर्स

नीरज कुमार, मनीष, सचिन तंवर, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, टी युवराज, रंजीत नायक।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

मंजीत, डेनियल ओधिएम्बो, ज़ेंग-वेन चेन, रोहित, सी सजिन, अंकित, कृष्णा, राकेश नरवाल, संजय, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी और संदीप।

न्यू यंग प्लेयर्स

कुनाल मेहता, एम सुधाकर, अबिनंद सुभाष।


Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में Puneri Paltan ने कौन से प्लेयर्स खरीदे?

रिटेन प्लेयर्स

असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, आदित्य शिंदे, गौरव खत्री, बादल सिंह और पंकज मोहिते।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

मोहम्मदरेज़ा शादलू, वाहिद रेज़ा, अहमद मुस्तफा इनामदार, ईश्वर, हरदीप।

न्यू यंग प्लेयर्स

वैभव कांबले, नितिन, तुषार और शिवाजी पुजारी।


Pro Kabaddi 2023 के लिए Tamil Thalaivas की टीम कैसी दिखाई दे रही है?

रिटेन प्लेयर्स

नरेंदर कंडोला, अजिंक्य पवार, मोहित, अभिषेक, साहिल गुलिया, सागर राठी, हिमांशु, जतिन और हिमांशु।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

आमिरहोसैन बस्तामी, मोहम्मदरेज़ा काबूद्रहंदगी, के सेल्वामणी, हिमांशु सिंह, सतीश कनन, लक्षनानन।

न्यू यंग प्लेयर्स

विशाल चहल, रौनक, नितिन सिंह, नितेश कुमार।


Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस ने क्या किया?

रिटेन किए गए खिलाड़ी

परवेश भैंसवाल, रजनीश, विनय, मोहित, नितिन।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

पवन कुमार सेहरावत, मिलाद जब्बारी, हामिद मिराज़ई नादेर, शंकर, ओमकार मोरे, गौरव दहिया, अजीत, मोहित और रॉबिन चौधरी।

न्यू यंग प्लेयर्स

संजीवनी एस, अंकित, प्रफुल और ओमकार पाटिल।


Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में U Mumba ने क्या किया?

रिटेन प्लेयर्स

सुरिंदर सिंह, रिंकू एचसी, जय भगवान, शिवम ठाकुर, हैदरअली इकरामी, सचिन, प्रणे राणे, रुपेश और शिवांश ठाकुर।

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

गिरीश मारुती एर्नाक, महेंदर सिंह, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, अलीरेज़ा मीरज़ेन, विश्वनाथ, सौरव पार्थे, रोहित यादव, कुनाल

न्यू यंग प्लेयर्स

गोकुलकनन, बिट्टु, सोमबीर, मुकिलन शंमुघम।


Pro Kabaddi के 10वें सीजन में UP Yoddhas में कौन से प्लेयर्स होने वाले हैं

रिटेन प्लेयर्स

परदीप नरवाल, सुमित सांगवान, नितेश कुमार, सुरेंदर गिल, आशु सिंह, महिपाल अनिल कुमार।

ऑक्शन में खरीदे गए प्लेयर्स

विजय मलिक, गुरदीप, गुलवीर सिंह, सैमुएल वंजला, हेल्विक, हरेंदर कुमार, नितिन पनवार, किरन मगर।

न्यू यंग प्लेयर्स

हितेश, गगन गौड़ा और शिवम चौधरी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now