Pro Kabaddi 2023 में प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी टीम ने होम लेग में जीता लगातार दूसरा मैच, पॉइंट्स टेबल में हुआ जबरदस्त फायदा 

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 में हरियाणा स्टीलर्स की शानदार जीत (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 124वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने यू मुंबा (U Mumba) को 46-40 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। पहले ही प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी स्टीलर्स को पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है और वो 70 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं।

हरियाणा स्टीलर्स के लिए Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में रेडिंग में विशाल ने सुपर 10 लगाते हुए 15 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नवीन ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स लिए। यू मुंबा के लिए रेडिंग में जय भगवान ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सोमबीर ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।

Pro Kabaddi 2023 में होम लेग में Haryana Steelers की लगातार दूसरी जीत

हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ के बाद 30-15 से बढ़त बनाई। स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यू मुंबा के ऊपर दबाव बनाया और इसका फायदा उठाते हुए मैच के छठे मिनट में उन्हें पहली बार ऑल-आउट किया। इसके बाद मुंबई ने पलटवार का प्रयास किया और हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडराने लगा था। हालांकि, विशाल ने दो सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम के ऊपर से खतरा टाला। उन्होंने जल्द ही अपना सुपर 10 भी पूरा किया और इसी की बदौलत मैच के 15वें मिनट में स्टीलर्स ने दूसरी बार मुंबा को ऑल-आउट किया। मुंबई का डिफेंस पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप रहा और वो सिर्फ एक पॉइंट ही हासिल करने में कामयाब हुए।

दूसरे हाफ की शुरुआत में डिफेंस और रेडिंग में बेहतर तालमेल के दम पर यू मुंबा ने वापसी के संकेत दिए। इस बीच उन्होंने पहली बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करते हुए अंतर को भी कम किया। यू मुंबा ने कंट्रोल को अपने हाथ में ही रखा और इसी वजह से वो एक बार फिर स्टीलर्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। इस बीच घनश्याम मगर ने मल्टी पॉइंट रेड करते हुए एक बार जरूर ऑल-आउट का खतरा टाला, लेकिन जय ने हरियाणा के बचे हुए दोनों खिलाड़ियों को आउट करते हुए उन्हें दूसरी बार लोना दिया।

यहां से मुकाबला रोमांचक हो गया और दोनों टीमों के बीच अंतर भी काफी ज्यादा कम हो गया। स्टीलर्स के लिए नवीन ने सही मौके पर अपना हाई 5 पूरा किया। अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी लीड को बरकरार रखते हुए शानदार तरीके से इस मैच को जीत लिया और Pro Kabaddi 2023 के इस मुकाबले से यू मुंबा को सिर्फ एक अंक मिला।

Quick Links