Pro Kabaddi 2023: जयपुर पिंक पैंथर्स ने आखिरकार प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) में अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मैच में 35-32 से हराया। यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है, लेकिन वो अभी भी अंक तालिका में पहले स्थान पर ही हैं।
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 15 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सुनील कुमार ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। गुजरात जायंट्स के लिए सोनू ने सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में फज़ल अत्राचली ने सबसे ज्यादा 2 टैकल पॉइंट्स लिए। अर्जुन ने Pro Kabaddi 2023 के इस मैच के जरिए लीग में अपने 700 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए।
Pro Kabaddi 2023 में गत विजेता ने पहला मैच
पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 20-12 से बढ़त बनाई। शुरुआत में दोनों टीमों ने लगातार रेडिंग में अंक हासिल किए। इस बीच छठे और सातवें मिनट में जयपुर और गुजरात ने डिफेंस में अपना खाता खोला। मुकाबले में रोमांच सोनू जागलान अपनी सुपर रेड से लाए। इसके बाद 11वें मिनट में गुजरात ने जयपुर को पहली बार ऑल-आउट किया। गुजरात की टीम ने पकड़ बनाए रखी और वो दूसरी बार भी जयपुर को लोना देने के करीब आ गए थे। इस बीच साहुल कुमार के सुपर टैकल और फिर भवानी राजपूत द्वारा लगातार दो रेड में दो पॉइंट्स लाने की वजह से जयपुर की टीम ज्यादा पिछड़ी नहीं।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में वापसी की और दबाव गुजरात जायंट्स के ऊपर डाला। इस बीच अर्जुन देशवाल ने जबरदस्त सुपर रेड लगाई और इसके साथ ही अपना सुपर 10 भी उन्होंने पूरा किया। इसी वजह से जयपुर की टीम गुजरात को लोना देने के करीब आ गई थी। विकास जागलान ने एक बार अपनी टीम को बचाया, लेकिन 31वें मिनट में आखिरकार जायंट्स की टीम ऑल-आउट हो गई। इसके साथ ही मैच में अहम समय पर जयपुर ने एक पॉइंट की लीड भी हासिल की। मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था, लेकिन अर्जुन ने अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
इस बीच सोनू जागलान ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया, लेकिन जयपुर ने शानदार तरीके से अपनी लीड को बरकरार रखा। जयपुर के कप्तान ने पहले अपना हाई 5 पूरा किया और फिर भवानी ने सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। अंत में शानदार तरीके से जयपुर ने जीत दर्ज की और गुजरात को सिर्फ एक अंक मिला।