Pro Kabaddi 2023 के लिए Patna Pirates द्वारा मुख्य ईरानी डिफेंडर को रिटेन नहीं करने का कारण सामने आया, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

mohammadreza shadlou
Pro Kabaddi 2023 के लिए मोहम्मदरेज़ा शादलू को नहीं किया गया रिटेन (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) सीजन 10 के लिए कुछ दिन पहले ही रिटेंशन लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें कई नामी खिलाड़ियों को रिलीज करने का चौंकाने वाला फैसला लिया गया था। अब पिछले सीजन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के लिए खेलने वाले प्रमुख ईरानी डिफेंडर मोहम्मदरेजा चियानेह शादलू (Mohammadreza Chiyaneh Shadlu) के रिलीज को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में पटना पाइरेट्स के कोचिंग स्टाफ के एक मेंबर ने बताया कि टीम शादलू को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन युवा स्टार ने खुद अपने रिलीज की मांग की थी। पटना पाइरेट्स के कोचिंग स्टाफ मेंबर ने कहा,

''हम Pro Kabaddi 2023 के लिए मोहम्मदरेज़ा शादलू को रिटेन करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऑक्शन का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी। उन्होंने पिछले सीजन फ़जल अत्राचली को ऑक्शन का हिस्सा बनते देखा, तो इस बार वो खुद भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने ऑक्शन का हिस्सा बनने के लिए हमसे रिलीज की मांग की।"

"हम उन्हें वापस अपने साथ जोड़ना चाहेंगे" - Patna Pirates Pro Kabaddi 2023 में भी ईरानी डिफेंडर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे

Pro Kabaddi 2023 में पटना पाइरेट्स, मोहम्मदरेज़ा शादलू के लिए लॉन्ग-टर्म प्लान बनाना चाहती है। शादलू एक ऑल-राउंडर हैं और उन्होंने अपनी कई वर्ल्ड-क्लास स्किल्स से सबका दिल जीता है। कोचिंग स्टार्फ के इस मेंबर ने ये भी दावा किया कि वो अपनी लेफ्ट-कॉर्नर डिफेंडिंग पोजिशन को भरने के लिए शादलू के लिए फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का भी इस्तेमाल करने वाले हैं।

उन्होंने कहा:

"हम FBM कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें दोबारा अपने साथ लाना चाहते हैं।"

आपको बता दें कि शादलू ने PKL 9 में 20 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके 84 टैकल पॉइंट्स थे। इस बीच ईरानी डिफेंडर ने 6 बार हाई 5 और 10 सुपर टैकल किए थे। साथ ही शादलू ने एक ही मैच में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ हुए एक मैच में 16 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे, जोकि अभी तक रिकॉर्ड है।

पटना पाइरेट्स ने Pro Kabaddi 2023 के लिए नीरज कुमार और सचिन के रूप में एलीट प्लेयर्स को रिटेन किया है। युवा खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ मनीष हैं। इसके अलावा फ्रैंचाइज़ी ने टी युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत नायक और अनुज कुमार को भी रिटेन किया है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो एक बार फिर शादलू को टीम में शामिल कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now