Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के लिए पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने पिछले सीजन की टीम से अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और मुख्य तौर पर उन्होंने सचिन तंवर और कप्तान नीरज कुमार को ही रिटेन किया था। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम ने विश्वास जताया।
ऑक्शन में पटना को सचिन का साथ देने के लिए दो-तीन अच्छे रेडर्स की जरूरत थी, साथ ही डिफेंस में भी टीम को सुनील-मोहम्मदरेज़ा शादलू की कमी को पूरा करना था। रेडिंग में जहां पटना ने मंजीत और राकेश नरवाल के रूप में दो अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदा, तो दूसरी तरफ डिफेंस में टीम ने कृष्णा ढुल, सी सजिन के अलावा कई युवा डिफेंडर्स को अपने साथ जोड़ा है।
आपको बता दें कि फैंस को Pro Kabaddi 2023 में पटना पाइरेट्स के लिए एक बार फिर कवर पर नीरज-सजिन की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बीच कॉर्नर पर कोच को नई जोड़ी को उतारना होगा और इसके लिए टीम का प्री-सीजन कैंप काफी ज्यादा अहम होने वाला है। आगामी सीजन के लिए पटना के पास 9 रेडर्स, 9 डिफेंडर्स और 4 ऑल-राउंडर हैं। इस आर्टिकल में हम Pro Kabaddi 2023 के लिए पटना के स्क्वाड पर नज़र डालने वाले हैं।
Pro Kabaddi 2023 के लिए तीन बार के पूर्व चैंपियन टीम Patna Pirates का पूरा स्क्वाड इस प्रकार:
रेडर्स
सचिन तंवर, मंजीत दहिया, राकेश नरवाल, अनुज कुमार, रंजीत नायक, कुनाल मेहता, एम सुधाकर, ज़ेंग-वेन चेन और संदीप कुमार।
डिफेंडर्स
नीरज कुमार, कृष्णा ढुल, नवीन शर्मा, मनीष, टी युवराज, महेंद्र चौधरी, अबिनंद सुभाष, संजय और दीपक कुमार।
ऑल-राउंडर
डेनियल ओधिएम्बो, सी सजिन, अंकित और रोहित।
Pro Kabaddi 2023 में कौन रहा Patna Pirates का सबसे महंगा खिलाड़ी?
पटना पाइरेट्स ने कुल मिलाकर ऑक्शन में 12 खिलाड़ियों खरीदा है और इस बीच उन्होंने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर मंजीत दहिया को खरीदा है। मंजीत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पटना पाइरेट्स ने 92 लाख रुपये खर्च किए हैं। यह पहला मौका नहीं होगा जब मंजीत पटना के लिए खेलने वाले हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी पटना के लिए ही की थी।
प्रो कबड्डी के छठे सीजन में मंजीत ने पटना के लिए खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। उस सीजन में मंजीत ने 22 मैचों में 87 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे और इसके अलावा डिफेंस में भी 15 पॉइंट्स हासिल किए थे। मंजीत ने अपने PKL करियर में 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके 583 पॉइंट्स हैं और वो 17 सुपर 10 भी लगा चुके हैं।