Pro Kabaddi 2023: भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) में इतिहास रच दिया है। वो PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऑक्शन के पहले दिन अपना और ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादलू का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंन तेलुगु टाइटंस ने दो करोड़ 60 लाख, 50 हजार रुपये में खरीदा।
आपको बता दें कि पवन सेहरावत को पिछले सीजन में तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदते हुए इस लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था, हालांकि Pro Kabaddi 2023 के ऑक्शन में सबसे पहले ईरान के मोहम्मदरेज़ा चियानेह ने हाई-फ्लाइर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा।
इस बीच जब पवन सेहरावत का नंबर आया, तो टीमों ने उन्हें खरीदने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यूपी योद्धाज, तेलुगु टाइटंस, हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स ने उनके लिए बोली लगाई, लेकिन अंत में तेलुगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसी के साथ पवन सेहरावत Pro Kabaddi इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
हाई-फ्लाइर पवन सेहरावत ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारतीय कबड्डी टीम को Asian Games 2023 में गोल्ड मेडल जिताया। इससे पहले पवन की कप्तानी में भारत ने Asian Kabaddi Championship को भी जीता था। ना सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर, बल्कि कप्तान के तौर पर भी पवन का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस ने उनके ऊपर इतना विश्वास जताया है और वो उम्मीद करेंगे कि पवन के आने से टीम की किस्मत भी बदलेगी।
Pro Kabaddi 2023 Auction में पवन सेहरावत के अलावा कौन-कौन से खिलाड़ी बने करोड़पति?
पवन सेहरावत इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं थे जोकि Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन में करोड़पति बने हैं। उनके अलावा मोहम्मदरेज़ा शादलू, मनिंदर सिंह, फज़ल अत्राचली और सिद्धार्थ देसाई ऐसे खिलाड़ी जिन्हें एक करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा गया।
शादूल को पुनेरी पलटन ने 2 करोड़ 35 लाख रुपये में खरीदा, मनिंदर सिंह को FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए बंगाल वॉरियर्स ने 2 करोड़ 12 लाख रुपये में खरीदा, फज़ल अत्राचली को गुजरात जायंट्स ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा और सिद्धार्थ देसाई को हरियाणा स्टीलर्स ने एक करोड़ की कीमत में खरीदा। इसके अलावा आशु मलिक (96.25 लाख), मीतू शर्मा (93 लाख) और मंजीत (92) के रूप में तीन ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें 90 लाख से ऊपर की कीमत में खरीदा गया।