Pro Kabaddi 2023 में Pawan Sehrawat का ऐतिहासिक प्रदर्शन गया बेकार, जबरदस्त सुपर 10 और हाई 5 लगाने के बाद भी टीम को मिली हार

Pro Kabaddi 2023
Pro Kabaddi 2023 में पवन सेहरावत का ऐतिहासिक प्रदर्शन गया बेकार (Photo: PKL)

Pro Kabaddi 2023: पवन कुमार सेहरावत (Pawan Sehrawat) ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 123वें मुकाबले में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कबड्डी डबल किया, लेकिन इसके बावजूद तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

पंचकुला में तेलुगु टाइटंस और गत विजेता के बीच बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी स्थान पर चल रही टाइटंस को 51-44 से हराया। इस जीत के साथ पैंथर्स पॉइंट्स टेबल पहले स्थान पर आ गए हैं और तेलुगु टाइटंस अभी भी आखिरी स्थान पर हैं।

Pro Kabaddi 2023 में पवन सेहरावत का बेहतरीन प्रदर्शन गया बेकार

पवन सेहरावत ने Pro Kabaddi 2023 के इस मैच में इतिहास रचा है। PKL इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने एक ही मैच में सुपर 10 और हाई 5 लगाया। इसे कबड्डी डबल कहा जाता है और आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे पहले यह कारनामा पवन ने ही किया था।

इस मुकाबले में पवन ने रेडिंग में 17 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स की बात की जाए, तो उनके लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाते हुए 16 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए।

तेलुगु टाइंटस ने जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की और यहां तक कि पहले हाफ में वो इसमें काफी हद तक कामयाब भी हुए थे। उन्होंने जयपुर को दो बार ऑल-आउट भी किया और इसी वजह से 20 मिनट की समाप्ति के बाद वो 28-20 से आगे थे। दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से पलटवार देखने को मिला और उन्होंने तेलुगु टाइटंस को लोना देते हुए मैच को रोमांचक बनाया।

हालांकि, टाइटंस ने फिर से मैच में कंट्रोल हासिल करने का प्रयास किया और वो जयपुर को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे पिंक पैंथर्स की तरफ से सिर्फ कप्तान सुनील कुमार ही रह गए थे और उन्होंने सुपर रेड लगाते हुए पूरी तरह मैच का रुख अपनी टीम की तरफ कर दिया। इसके बाद पवन सुपर टैकल हो गए और अभिजीत मलिक ने सुपर रेड लगाते हुए टाइटंस के तीनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें लोना दे दिया।

यहां से मैच जयपुर की गिरफ्त में आ गया और उन्होंने अंत में शानदार जीत दर्ज करते हुए 5 अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचे। तेलुगु टाइटंस को Pro Kabaddi 2023 के इस मैच से सिर्फ एक अंक मिला।

Quick Links