Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) की शुरुआत 2 दिसंबर को होने वाली है और इससे पहले 9-10 अक्टूबर को मुंबई में प्लेयर्स ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। इस बीच 12 टीमों ने कुल मिलाकर 10वें सीजन के लिए 84 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और PKL 10 Auction में सभी टीमें अपने स्क्वाड को पूरा करेंगे।
ऑक्शन को लेकर सभी फैंस के मन में कुछ सवाल जरूर होंगे जैसे कितने खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे, एक टीम में ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी हो सकते हैं, किस टीम के पास कितना पैसा बचा है, प्लेयर्स को किन कैटेगरी में बांटा गया है और उनका बेस प्राइस क्या होगा और फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन को लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं?
Pro Kabaddi 2023 ऑक्शन के बारे में सभी जानकारी जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए:
-) आपको बता दें कि PKL 10 ऑक्शन में 500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें सिर्फ भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, बल्कि ईरान, इंग्लैंड, पोलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, केन्या, जापान, इंडोनेशिया, कोरिया, नेपाल, ताइवान, अर्जेंटीना जैसे देशों के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में फाइनल खेलने वाली टीमों के 24 खिलाड़ी भी ऑक्शन पूल का हिस्सा होंगे।
-) Pro Kabaddi 2023 में सभी टीमों में कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी होने जरूरी है। इसका मतलब साफ है कि Pro Kabaddi के 10वें सीजन में कुल मिलाकर लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। सभी टीमों में कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी खिलाड़ी होने ही चाहिए।
-) Pro Kabaddi 2023 के लिए हर टीम के पर्स को 5 करोड़ कर दिया गया था। खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद PKL 10 Auction में गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स दो ऐसी टीमें हैं जिनके पास 4 करोड़ से ऊपर का बजट होने वाला है, साथ ही जयपुर पिंक पैंथर्स के पास सबसे कम 87 लाख रुपये बचे हैं।
-) Pro Kabaddi में खिलाड़ियों को चार कैटेगरी (A, B, C, D) में बांटा गया है। A कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों का बेस प्राइस सबसे ज्यादा 30 लाख रुपये होने वाला है, B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों का बेस प्राइस 20 लाख रुपये, C कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स का बेस प्राइस 13 लाख रुपये और D कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स का बेस प्राइस 9 लाख रुपये होने वाला है। हर खिलाड़ी को उनकी स्किल्स के हिसाब से रेडर, डिफेंडर और ऑल-राउंडर की कैटेगरी में रखा गया है।
-) फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड के जरिए जरिए टीमें उन खिलाड़ियों को वापस अपनी टीमें में शामिल कर सकती हैं, जो पिछले सीजन में उनकी टीम के लिए खेले हैं। हर टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के हिसाब से उनके पास FBM कार्ड बचे हैं। जिन टीमों ने 6 Elite Retained Players को रिटेन किया है, उनके पास FBM कार्ड को इस्तेमाल करने का मौका सिर्फ एक बार मिलेगा। इसके अलावा जिन टीमों 5 एलीट प्लेयर्स को रिटेन किया है, वो दो बार और जिन टीमों ने 5 से कम एलीट प्लेयर्स को रिटेन किया है वो तीन बार FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।