Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (PKL 10) के 10वें सीजन के लिए टीमों ने अपनी इच्छा अनुसार खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है। कुछ खिलाड़ियों को अलग-अलग कारणों से रिलीज़ भी किया गया है, जिसका टीमों के प्रदर्शन पर गहरा असर पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम PKL 10 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के आधार पर टीमों की रैंकिंग के बारे में आपको बताएंगे।
12) Pro Kabaddi 2023 के लिए कमजोर दिख रही Bengal Warriors
बंगाल वॉरियर्स ने Pro Kabaddi 2023 के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन फ्रैंचाइज़ी ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपने कप्तान मनिंदर सिंह को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा श्रीकांत जाधव और गिरीश मारुती एर्नाक को भी रिटेन नहीं किया गया है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे। ऑक्शन से पहले टीम की रणनीति काफी चौंकाने वाली दिखाई दी और ऐसा लग रहा है कि वो ऑक्शन में नई टीम बनाने का प्रयास करने वाले हैं।
11)पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स ने इस बार अपने स्टार डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा चियानेह के अलावा ऑल-राउंडर रोहित गुलिया को भी रिलीज कर दिया है, जिन्होंने PKL 9 में रेडिंग डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। सचिन और नीरज कुमार को रिटेन किया गया है। उनके रिटेन किए गए प्लेयर्स को देखकर ऐसा लगता है कि पटना को अपनी टीम सचिन और नीरज के ईर्द-गिर्द ही बनानी होगी।
10)तेलुगु टाइटंस
PKL के पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रहने वाली तेलुगु टाइटंस ने टॉप खिलाड़ियों में से केवल एक को रिटेन किया है, जिनका नाम परवेश भैंसवाल है। वो काफी हद तक अपने स्क्वाड को दोबारा बिल्ड करने वाले हैं। वहीं फ्रैंचाइज़ी ने रजनीश, विनय, मोहित और नितिन जैसे युवा प्लेयर्स को रिटेन भी किया है।
9)हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन रेडिंग का भार संभालने वाले मंजीत दहिया, मीतू शर्मा और कप्तानी करने वाले डिफेंडर नितिन रावल को भी रिलीज कर दिया है। हालांकि टीम ने के प्रपंजन, विनय, जयदीप, मोहित, नवीन, मोनू, हर्ष को सनी को रिटेन किया है, लेकिन रेडिंग सेक्शन में उन्हें एक गेम-चेंजर खिलाड़ी की सख्त जरूरत है। देखना होगा कि ऑक्शन में किन प्लेयर्स को चुनती हैं।
8)गुजरात जायंट्स
2 बार की फाइनलिस्ट टीम गुजरात जायंट्स ने Pro Kabaddi 2023 के लिए युवा रेडर्स प्रतीक दहिया और राकेश को रिटेन किया है। वहीं मनुज, सोनू और रोहन सिंह को भी टीम ने अपने साथ रखा है। इस बीच उन्होंने कवर से लेकर कॉर्नर पर खेलने वाले मुख्य डिफेंडर्स को रिलीज कर दिया है। उन्हें ऑक्शन में डिफेंस पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और साथ ही रेडिंग में बैकअप ढूंढ़ना होगा।
7)दबंग दिल्ली
PKL 8 की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली केसी ने नवीन कुमार गोयत के रूप में सबसे महत्वपूर्ण रेडर को रिटेन किया है। हालांकि उन्होंने अपने ज्यादातर डिफेंडर्स को रिलीज कर दिया है। वहीं मंजीत, आशीष नरवाल और सूरज पनवार जैसे युवा प्लेयर्स को अपने साथ बनाए रखा। दिल्ली को ऑक्शन में नवीन के साथी के रूप में दूसरा रेडर और डिफेंस में सबसे ज्यादा निवेश करना होगा।
6)यू मुम्बा
यू मुम्बा ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना जारी रखा है। सुरिंदर सिंह, जय भगवान, हैदरअली इकरामी और रिंकू नरवाल को रिटेन किया गया है। टीम में सुरिंदर सिंह और रिंकू के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास PKL का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा ऑक्शन में उन्हें लीड रेडर और लेफ्ट के डिफेंडर्स को चुनना है।
5)तमिल थलाइवाज
PKL 9 में केवल 1 मैच खेलने वाले पवन सेहरावत को तमिल थलाइवाज ने रिलीज कर दिया है। हालांकि उन्होंने नरेंदर कंडोला, अजिंक्य पवार और सागर जैसे मैच विनर्स के अलावा साहिल, मोहित, हिमांशु और जतिन के साथ कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम लगभग पिछले सीजन जैसी ही दिख रही है और इस बीच वो टीम में अनुभवी प्लेयर्स शामिल करना चाहेंगे।
4)यूपी योद्धाज
यूपी योद्धाज ने PKL 9 में खेले अपने लगभग सभी प्लेइंग-7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। परदीप नरवाल शायद एक बार फिर कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। डिफेंस की कमान नितेश, सुमित और आशु सिंह के हाथों में होगी। सुरेंदर गिल, रेडिंग में परदीप को सपोर्ट करेंगे। टीम ने अपना कोर रिटेन किया है और वो Pro Kabaddi 2023 के लिए कागज़ पर काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं।
3)बेंगलुरु बुल्स
बेंगलुरु बुल्स ने इस बार भरत हूडा, सौरभ नंदल, अमन और नीरज नरवाल को रिटेन किया है। कोच रणधीर सिंह सेहरावत को टैलेंट की अच्छी परख है और उन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को ईनाम दिया है। देखना होगा कि Pro Kabaddi 2023 के लिए किस तरह अपनी टीम को मजबूत करते हैं।
2) पुनेरी पलटन
PKL 9 की रनर-अप रही पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi 2023 के लिए कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, बादल सिंह और आदित्य शिंदे भी शामिल हैं। इस बार टीम को फज़ल अत्राचली और मोहम्मद नबीबक्श जैसे टॉप ईरानी सुपरस्टार्स का रिप्लेसमेंट ढूंढने की जरूरत होगी।
1) Pro Kabaddi 2023 के लिए मजबूत दिखाई दे रही है जयपुर पिंक पैंथर्स
डिफेंडिंग चैंपियंस जयपुर पिंक पैंथर्स ने Pro Kabaddi 2023 के लिए सुनील कुमार, वी अजीत कुमार, रेज़ा मीरबघेरी और अर्जुन देशवाल समेत अपने ज्यादातर कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हालांकि टीम ने राहुल चौधरी को रिलीज किया है, लेकिन एक तरफ डिफेंस में अच्छा संतुलन दिख रहा है। पैंथर्स के पास रेडिंग सेक्शन में भी कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। मौजूदा समय में JPP की टीम Pro Kabaddi 2023 के लिए काफी मजबूत दिखाई दे रही है।