Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (PKL 10) के शुरू होने से पहले यू मुम्बा (U Mumba) ने अपने 3 नए कोच का ऐलान किया था। गुलामरज़ा मज़नदरानी (Gholamreza Mazandarani) को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है, साथ ही जीवा कुमार और केसी सुथर को भी कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है।
Sportskeeda को दिए एक हालिया इंटरव्यू में गुलामरज़ा मज़नदरानी ने Pro Kabaddi में यू मुम्बा में वापसी पर खुशी जताते हुए कहा:
"मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ये टीम मेरे लिए घर की तरह है। इस टीम से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। ये कबड्डी का बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और सब यहां आना चाहते हैं। ये मेरे लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि मैं सभी फ्रैंचाइज़ी मैं अकेला विदेशी कोच हूं, जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।"
उनका मानना है कि कोचिंग स्टाफ भी एक टीम की तरह होता है क्योंकि इसका कॉम्बिनेशन अच्छा होगा तो खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। वो ईरान की राष्ट्रीय टीम में पहले भी केसी सुथर के साथ काम कर चुके हैं। इस बारे में में मज़नदरानी ने कहा:
"कोच और मैनेजर्स भी एक टीम की तरह होते हैं। अगर कोचिंग स्टाफ का कॉम्बिनेशन अच्छा होगा तो खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। मेरे हिसाब से ये टीम बहुत अच्छी है और मैं ईरान की राष्ट्रीय टीम में केसी सुथर के साथ पहले भी काम कर चुका हूं। जीवा कुमार भी अच्छे इंसान हैं और उनकी मानसिकता बहुत अच्छी है। वो हमारे डिफेंस को मजबूती देंगे और लगता है जैसे हम सब मिलकर टीम को बेहतर बनाएंगे।"
Gholamreza Mazandarani ने Pro Kabaddi 2023 में U Mumba के लिए फ्यूचर प्लान बनाया
Pro Kabaddi 2023 से पूर्व ऐलान किया गया था कि इस बार यू मुम्बा का फोकस कुछ युवा खिलाड़ियों पर होगा। इस संबंध में गुलामरज़ा मज़नदरानी ने कहा:
"मैं भी हमेशा युवा खिलाड़ियों पर ध्यान देता हूं क्योंकि उनके अंदर एनर्जी कूट-कूटकर भरी होती है। वो एक नई पहचान बनाने के अलावा बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं, इसलिए मेरा ध्यान भी युवाओं पर होता है। चूंकि हमने लॉन्ग-टर्म प्लान बनाए हैं, इसलिए युवा खिलाड़ियों को आगे करना सही होगा। हम एक सीजन के बारे में नहीं बल्कि अच्छे फ्यूचर के बारे में सोच रहे हैं।"
मज़नदरानी ने Pro Kabaddi में यू मुम्बा के बहुत बड़े फैनबेस का आभार प्रकट करते हुए कहा:
"मुझे सपोर्ट करने के लिए सभी फैंस का धन्यवाद और इस सीजन भी हमें उनके समर्थन की जरूरत होगी। धैर्य बनाए रखने के अलावा टीम पर विश्वास बनाए रखिए। हम एक टीम के तौर पर एकजुट होकर पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ये टीम नई है और हमें नया कॉम्बिनेशन बनाने के लिए समय चाहिए और अच्छी तैयारी के साथ ही हम मैट पर अच्छा कर पाएंगे।"