Big Players Released Pro Kabaddi 2024: 15 और 16 अगस्त को होने वाले ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2024) के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी किया। कई टीमों ने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया, तो इस बीच ऐसे कुछ बड़े खिलाड़ी भी रहे जिन्हें उनकी टीमों द्वारा रिलीज किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें उनकी टीमों द्वारा रिलीज किया गया।
#) Pro Kabaddi 2024 के लिए यूपी योद्धाज ने नहीं किया परदीप नरवाल को रिटेन
परदीप नरवाल PKL के 8वें सीजन से यूपी योद्धाज के खेल रहे थे और इस बीच उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि, PKL 10 डुबकी किंग के लिए इतना यादगार नहीं रहा था और 17 मैचों में 122 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए थे। इसके साथ ही यूपी की टीम भी पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई थी।
इसी वजह से लग रहा है कि यूपी योद्धाज नई शुरुआत करना चाहती है और उन्होंने कबड्डी के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक परदीप नरवाल को Pro Kabaddi 2024 के लिए रिटेन नहीं करने का फैसला लिया। सीजन 9 के बाद पहली बार परदीप ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं और देखना होगा कि कौन सी टीम उन्हें खरीदती है।
#2) मोहम्मदरेज़ा शादलू भी बनेंगे Pro Kabaddi 2024 ऑक्शन का हिस्सा
PKL 10 में मोहम्मदरेज़ा शादलू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 99 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। वो पिछले सीजन के सबसे सफल डिफेंडर भी थे और उनकी बदौलत ही पुनेरी पलटन ने पहली बार खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि, शादलू को Pro Kabaddi 2024 के लिए रिटेन नहीं किया गया है। यह काफी चौंकाने वाला फैसला था, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि पुणे एक बार फिर उन्हें खरीद सकती है। शादलू पिछले सीजन लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे।
#1) PKL के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सेहरावत को भी नहीं किया गया रिटेन
पवन सेहरावत को PKL 10 में 2.605 करोड़ रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा था। वो इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे, लेकिन वो टाइटंस की किस्मत बदलने में कामयाब नहीं हुए थे और वो एक बार फिर सबसे निचले स्थान पर रहे थे। पवन के प्राइस को देखते हुए इस बात की उम्मीद सभी को थी उन्हें रिटेन नहीं किया जाएगा। हालांकि, पवन की काबिलियत को देखते हुए टाइटंंस एक बार फिर अपने पूर्व कप्तान को खरीदने का प्रयास कर सकती है।