PKL 11: Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियोंं की लिस्ट

PKL
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया? (Photo: Dabang Delhi KC)

Pro Kabaddi League 11th Season Retention List: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। हर टीम ने Pro Kabaddi League 11 के ऑक्शन के लिए अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए मजबूत स्क्वाड बनाने का प्रयास किया है।

तीन रिटेंशन कैटेगरी (Elite Retained Players, Retained Young Players और Existing New Young Players) के तहत कुल मिलाकर 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इसमें नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, आशु मलिक, सौरभ नांदल, असलम इनामदार, मोहित गोयक, प्रतीक दहिया जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

इस बीच परदीप नरवाल, पवन सेहरावत, मनिंदर सिंह, मोहम्मदरेज़ा शादलू, फज़ल अत्राचली जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीमों द्वारा रिटेन नहीं किया गया है। यह सभी प्लेयर्स 15 और 16 अगस्त को होने वाले प्लेयर्स ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। आइए, बिना समय गंवाए नज़र डालते हैं सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स पर:

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए कौन-कौन से प्लेयर्स रिटेन हुए:

-) पुनेरी पलटन

असलम इनामदार, मोहित गोयत, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, वैभव कांबले, तुषार, नितिन और दादासो पुजारी।

-) हरियाणा स्टीलर्स

जयदीप, मोहित, विनय, राहुल सेतपाल, घनश्याम मगर, हरदीप, शिवम पटारे और विशाल टाटे।

-) जयपुर पिंक पैंथर्स

अर्जुन देशवाल, रेज़ा मीरबघेरी, अभिजीत मलिक, अंकुश, अभिषेक केएस।

-) दबंग दिल्ली केसी

नवीन कुमार, आशु मलिक, आशीष, हिम्मत, मनू, योगेश और विक्रांत।

-) गुजरात जायंट्स

डी बालाजी, जितेंदर यादव, प्रतीक दहिया, नितिन, राकेश।

-) पटना पाइरेट्स

कुनाल मेहता, एम सुधाकर, अबिनंद सुभाष, मनीष, अंकित और संदीप कुमार।

-) यूपी योद्धाज

सुमित सांगवान, आशु मलिक, सुरेंदर गिल, गगन गौड़ा, हितेश और शिवम चौधरी।

-) यू मुंबा

बिट्टू, गोकुलकनन, मुकिलन, सोमबीर, शिवम, रिंकू और आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश।

-) तेलुगु टाइटंस

शंकर गडई, अजीत पवार, अंकित, ओमकार पाटिल, प्रफुल जवारे और संजीवी एस।

-) तमिल थलाइवाज

सागर राठी, साहिल गुलिया, नरेंदर कंडोला, नितेश कुमार, नितिन सिंह, रौनक,आशीष, मोहित, हिमांशु, एम अभिषेक और विशाल चहल।

-) बेंगलुरु बुल्स

पोनपर्थीबन सुब्रामणिन, सुशील, रोहित कुमार, सौरभ नांदल, आदित्य पवार, अक्षित, प्रतीक और अरुलनाथाबाबू।

-) बंगाल वॉरियर्स

श्रेयस, आदित्य शिंदे, दीपक शिंदे, महारुद्र गर्जे, एस विश्वास और नितिन कुमार।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now