Pro Kabaddi League 11th Season Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन (PKL 11) की ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। 11वें सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन 15 और 16 अगस्त को होने वाला है। मुंबई में ऑक्शन का आयोजन देखने को मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Post26 जुलाई को Pro Kabaddi League को 10 साल पूरे हो जाएंगे और इस खास मौके पर आगामी सीजन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि PKL भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग है और 26 जुलाई 2014 को मुंबई में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच PKL इतिहास का पहला मुकाबला खेला गया था। इसी साल मार्च में ऐतिहासिक 10वें सीजन का समापन देखने को मिला था। यहां पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को रोमांचक फाइनल में हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके अलावा मशाल स्पोर्ट्स ने PKL के 11वें सीजन के लिए नया लोगो भी जारी किया है। इस लोगो में भारत के तिरंगे की तरह केसरिया और हरा रंग दिखाया गया है। लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने आगामी सीजन को स्वतंत्रता दिवस के दिन कराने को लेकर खुशी जताी है। ऑक्शन का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर किया जाएगा। PKL ने जरूर नीलामी की तारीख का ऐलान किया है, लेकिन इसमें कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे इसकी जानकारी आने वाले समय में की जा सकती है। देखना होगा कि पवन सेहरावत, परदीप नरवाल, राहुल चौधरी जैसे दिग्गजों किन टीमों का हिस्सा बनते हैं। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League का खिताब अभी तक कौन-कौन सी टीमों ने जीता है?अभी तक PKL के 10वें सीजन का आयोजन हो चुका है। पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार (तीसरा, चौथा और 5वां सीजन), जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार (पहला और 9वां सीजन), यू मुंबा (दूसरा सीजन), बेंगलुरु बुल्स (छठा सीजन), बंगाल वॉरियर्स (सातवां सीजन), दबंग दिल्ली केसी (8वां सीजन) और पुनेरी पलटन (10वां सीजन) ने एक-एक बार Pro Kabaddi League का खिताब जीता है। गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स दो ऐसी टीमें हैं जोकि फाइनल में पहुंचने के बावजूद आजतक खिताब नहीं जीत पाई है। इसके अलावा यूपी योद्धाज, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस नॉक-आउट में पहुंचने के बावजूद फाइनल में नहीं पहुंची हैं।