Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के 60वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 30-28 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। पिंक पैंथर्स की यह 10 मैचों के बाद छठी जीत है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। गत विजेता 34 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
Pro Kabaddi 2024 में जयपुर पिंक पैंथर्स-पुनेरी पलटन के बीच हुआ रोमांचक मैच
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 19-12 से बढ़त बनाई। जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और काफी जल्दी पुनेरी पलटन के ऊपर दबाव बनाया। उन्होंने छठे मिनट में ही गत विजेता को पहली बार ऑलआउट किया और मैच में बढ़त हासिल की। पुणे के डिफेंस के लिए मैच का आगाज इतना अच्छा नहीं रहा और उनके रेडर्स तो बिल्कुल चले ही नहीं। हालांकि, पहला हाफ समाप्त होते-होते पलटन के डिफेंस ने दम दिखाया और उन्होंने पिंक पैंथर्स के रेडर्स को पॉइंट नहीं लेने दिए।
दूसरे हाफ में स्कोरिंग की रफ्तार इतनी तेज नहीं रही और एक बार फिर रेडर्स से ज्यादा डिफेंस का ही बोलबाला देखने को मिला। अंकुश ने 5 टैकल पॉइंट्स पूरे किए और यह उनका Pro Kabaddi 2024 का पहला हाई 5 है। आकाश शिंदे ने सही समय पर सुुपर रेड लगाई और पिंक पैंथर्स के अंकुश, नीरज नरवाल और सुरजीत सिंह को आउट किया। यहां से पुणे की वापसी हुई और इसके बाद जल्द ही उन्होंने जयपुर को पहली बार लोना दिया। 30 मिनट की समाप्ति के बाद जयपुर के पास सिर्फ दो पॉइंट्स की लीड थी।
36वें मिनट में पुणे ने जयपुर के कप्तान अर्जुन को टैकल किया और मैच में अपने लिए बड़ा मौका बनाया। अंत में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था और यह किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन 39वें मिनट में रेज़ा मीरबघेरी ने शानदार तरीके से वी अजीत कुमार को टैकल करते हुए जयपुर की स्थिति को मजबूत किया। मैच की आखिरी रेड करने आकाश शिंदे आए थे, लेकिन अंकुश ने उन्हें शानदार तरीके से टैकल कर दिया। इसी के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स ने Pro Kabaddi 2024 का यह मुकाबला जीत लिया।
पुनेरी पलटन ने जबरदस्त वापसी की, लेकिन शुरुआत में जो खराब खेल उन्होंने दिखाया वो उनके खिलाफ गया। उन्हें सिर्फ एक पॉइंट से संतुष्ट होना पड़ा। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए Pro Kabaddi 2024 के इस मैच में रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अंकुश राठी ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में आकाश शिंदे ने 7 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में गौरव-अमन ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए।