U Mumba vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के 82वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने यू मुम्बा को 41-35 से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टाइटंस के 48 अंक हो गए हैं और वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यू मुम्बा 46 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टाइटंस के कप्तान विजय ने Pro Kabaddi 2024 में अपने 100 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं।
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 25-13 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही तेलुगु टाइटंस ने मैच में दबदबा बनाया और उनके रेडर्स ने धमाल मचाया। आशीष नरवाल और विजय मलिक की रेडिंग के दम पर 11वें मिनट में टाइटंस ने मुम्बा को ऑलआउट किया। मुंबई ने डिफेंस में अपना खाता 13वें मिनट में खोला, जब सुनील ने विजय को डैश आउट किया। हालांकि, तेलुगु टाइटंस ने अपनी लीड बरकरार रखी और मुम्बा के ऊपर दबाव बनाए रखा। इसी वजह से पहला हाफ समाप्त होते-होते वो दूसरी बार मुंबई को लोना देने में कामयाब हुए।
दूसरे हाफ की शुरुआत यू मुम्बा के लिए अच्छी रही। पहले अजीत ने कृष्णा को आउट किया, फिर रिंकू ने विजय मलिक को टैकल करते हुए टाइटंस को ऑल-आउट की तरफ पुश किया। हालांकि, सागर ने अजीत को सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को राहत दी। 24वें मिनट में मुम्बा ने वापसी का बिगुल बजाया और रोहित की मल्टी पॉइंट रेड के दम पर टाइटंस को पहली बार लोना दिया। मुम्बा के डिफेंस ने दम दिखाया, जिसके दम पर उन्होंने अंतर को कम करना शुरू कर दिया।
Pro Kabaddi 2024 में तेलुगु टाइटंस की जबरदस्त जीत
मोमेंटम जब यू मुम्बा की तरफ जा रहा था तभी आशीष नरवाल ने मल्टी पॉइंट्स रेड लगाई और तेलुगु टाइटंस की लीड में इजाफा किया। दोनों टीमों के डिफेंस की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने रेडर्स पर दबाव बनाए रखा। तेलुगु टाइटंस ने दूसरी बार यू मुम्बा को ऑलआउट किया और उन्हें मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। तेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi 2024 के इस मैच को जीत लिया और मुंबई हार के अंतर को 7 से कम रखने में कामयाब हुई, जिसकी वजह से उन्हें एक अंक मिला।
Pro Kabaddi 2024 के इस मैच में तेलुगु टाइटंस के कप्तान विजय मलिक ने सुपर 10 लगाया और डिफेंस में सागर ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। यू मुम्बा के लिए मंजीत ने सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में सोमबीर ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए।