UP Yoddhas Retained and Released Players List: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2024) के 10वें सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने कड़े फैसले लिए हैं। PKL 11 ऑक्शन से पहले उन्होंने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया है। इसमें लीग के सबसे बड़े रेडर परदीप नरवाल का नाम भी शामिल है।
डुबकी किंग के अलावा नितेश कुमार और विजय मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियो को भी आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया गया है। Pro Kabaddi 2024 के लिए यूपी ने सुमित सांगवान और सुरेंदर गिल पर फिर से भरोसा जताया है और यह एक बार फिर योद्धाज के लिए ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
आपको बता दें कि यूपी योद्धाज ने 3 न्यू यंग प्लेयर्स और 3 यंग प्लेयर्स को रिटेन करने का फैसला लिया। हालांकि, उन्होंने एक भी एलीट प्लेयर को रिटेन नहीं किया है। खैर, आइए नज़र डालते हैं Pro Kabaddi 2024 ऑक्शन से पहले यूपी योद्धाज ने अपनी टीम के साथ क्या किया।
Pro Kabaddi 2024 के लिए यूपी योद्धाज ने कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया?
-) Existing New Young Players
गगन गौड़ा (रेडर), हितेश (डिफेंडर) और शिवम चौधरी (रेडर)।
-) Retained Young Players
सुमित सांगवान (डिफेंडर), सुरेंदर गिल (रेडर) और आशु सिंह (डिफेंडर)
यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi 2024 के लिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिलीज किया है?
परदीप नरवाल, नितेश कुमार, विजय मलिक, गुरदीप, किरन मगर, नितिन पनवार, सैमुएल वफाला, हेल्विक वफाला, हरेंद्र कुमार, गुलवीर सिंह, अनिल कुमार और महिपाल।
PKL 10 में यूपी योद्धाज ने काफी ज्यादा निराश किया था और वो 22 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे। 17 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली थी और एक मुकाबला उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ था। 31 अंकों के साथ वो 11वें स्थान पर रहे थे। इसी खराब प्रदर्शन की वजह से यूपी योद्धाज पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई थी।
यूपी योद्धाज को PKL 11 ऑक्शन में अपने स्क्वाड को मजबूत करने का दबाव होने वाला है। उनके पास अच्छे कॉर्नर हैं, लेकिन सुरेंदर गिल का साथ देने के लिए अच्छे रेडर्स की खास जरूरत होने वाली है। इसके अलावा उन्हें नए कप्तान की भी तलाश होने वाली है।