PKL 11: Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए इन खिलाड़ियों को नहीं किया गया रिटेन (Photo: Rahul Chaudhari & Pardeep Narwal)

Pro Kabaddi League 11th Season Released Players list: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। परदीप नरवाल, पवन सेहरावत, राहुल चौधरी, सुनील कुमार, मोहम्मदरेज़ा शादलू जैसे मुख्य प्लेयर्स इसमें शामिल हैं।

यह सभी खिलाड़ी 15 और 16 अगस्त को होने वाले Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। निश्चित तौर पर कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिनकी रिलीज होने की उम्मीद सभी को थी। हालांकि, ऐसे कई खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्हें निकालते हुए उनकी टीमों ने चौंका दिया। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको PKL 11 के लिए रिलीज किए गए प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिलीज किया?

यूपी योद्धाज

परदीप नरवाल, नितेश कुमार, विजय मलिक, गुरदीप, नितिन पनवार, सैमुएल वफाला, हेल्विक वंजला, किरन मगर, हरेंद्र कुमार, महिपाल, अनिल कुमार और गुलवीर सिंह।

पटना पाइरेट्स

कृष्ण ढुल, सचिन तंवर, मंजीत दहिया, सजिन चंद्रशेखर, रोहित, डेनियल ओधिएम्बो, नवीन शर्मा, नीरज कुमार, टी युवराज, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, संजय, अनुज कुमार, राकेश नरवाल, रंजीत नायक और ज़ेग वे चेन।

गुजरात जायंट्स

फज़ल अत्राचली, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, सोमबीर गुलिया, विकास जागलान, अर्कम शेख, रोहन सिंह, सौरव गुलिया, नितेश, मनुज, दीपक सिंह, रवि कुमार, जीबी मोरे, सोनू जागलान और जगदीप।

बंगाल वॉरियर्स

मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे, वैभव गर्जे, नितिन रावल, अक्षय, प्रशांत कुमार, अक्षय कुमार, असलम साजा, अक्षय बडोके, आर गुहान, सुयोग गायकर और चे मिंग चैंग।

दबंग दिल्ली केसी

विशाल भारद्वाज, फेलिक्स ली, आशीष, विजय, नितिन चंडेल, सुनील नरवाल, बालासाहेब जाधव, मीतू, मंजीत शर्मा, सूरज पनवार, युवराज पांडेया, आकाश और राहुल कुमार।

जयपुर पिंक पैंथर्स

सुनील कुमार, भवानी राजपूत, राहुल चौधरी, साहुल कुमार, वी अजीत कुमार, लविश शर्मा, लकी शर्मा, सुमित मलिक, नवनीत, देवांक, शशांक बी, आशीष और मोहम्मद मलेकी।

पुनेरी पलटन

मोहम्मदरेज़ा शादलू, हरदीप, ईश्वर, वाहिद रेज़ाएमहर, अहमद इनामदार और बादल सिंह।

बेंगलुरु बुल्स

विकास कंडोला, रण सिंह, सुरजीत सिंह, भरत हूडा, नीरज नरवाल, सचिन नरवाल, बंटी, मोनू, अभिषेक सिंह, मोहम्मद लिटन अली, अंकित, अमन, यश हुड्डा, सुदर, विशाल, रक्षित और पिओटर पमुलक।

यू मुंबा

गुमान सिंह, सुरिंदर सिंह, महेंदर सिंह, गिरीश मारुती एर्नाक, रुपेश, अलीरेज़ा मीरज़ेन, हैदरअली इकरामी, सौरव पार्टे, शिवांश ठाकुर, विश्वंत वी, राम, कुनाल भाटी, रोहित यादव, पी राणे और जय भगवान।

तमिल थलाइवाज

अजिंक्य पवार, आमिरहोसैन बस्तामी, हिमांशु सिंह, जतिन फोगाट, सतीश कनन, के सेल्वामनी, एम लक्षनन, ऋतिक और मोहम्मदरेज़ा काबूधरंगी।

तेलुगु टाइटंस

पवन कुमार सेहरावत, संदीप ढुल, ओमकार मोरे, रॉबिन चौधरी, नितिन, मोहित, हामिद नादेर, मिलाद जब्बारी, गौरव दहिया, मोहित राठी, परवेश भैंसवाल, रजनीश और विनय।

हरियाणा स्टीलर्स

सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, के प्रपंजन, सनी, आशीष नरवाल, मोहित खालेर, नवीन, हर्ष, मोनू, हिमांशु चौधरी, रविंद्र चौहान और हसन बलबूल।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now