Puneri Paltan retain and released players List Pro Kabaddi 2024: गत विजेता पुनरी पलटन (Puneri Paltan) ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2024) के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले एक बार फिर अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया।
इसमें सबसे प्रमुख नाम टीम के कप्तान असलम इनामदार का है। असलम के अलावा मोहित गोयत, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री जैसे खिलाड़ियों को भी PKL 11 के लिए पुनेरी पलटन ने अपने साथ जोड़े रखा। हालांकि, गत विजेता ने पिछले सीजन के सबसे सफल डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू को रिटेन नहीं करते हुए रिलीज करने का फैसला लिया। इसने सभी को हैरान कर दिया।
आपको बता दें कि पुणे ने Pro Kabaddi 2024 के लिए 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 4 पिछले सीजन के न्यू यंग प्लेयर्स, 2 एलीट प्लेयर्स और 6 यंग खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 6 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया गया है। पलटन ने अपने दोनों विदेशी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है, जिसका मतलब साफ है कि ऑक्शन में उन्हें हर हाल में कम से कम दो विदेशी खिलाड़ियों को खरीदना ही होगा। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको PKL 11 के लिए पुनेरी पलटन द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi 2024 के लिए पुनेरी पलटन द्वारा कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिलीज किया गया?
-) मोहम्मदरेज़ा शादलू, अहमद इनामदार, वाहिद रेज़ाएमहर, बादल सिंह, ईश्वर और हरदीप।
PKL 11 के लिए पुनेरी पलटन ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया?
-) Existing New Young Players
दादासो पुजारी, नितिन, तुषार अधावड़े और वैभव बालासाहेब कांबले।
-) Retained Young Players
आदित्य तुषार शिंदे, आकाश संतोष शिंदे, मोहित गोयत, असलम इनामदार, पंकज मोहिते और संकेत सावंत।
-) Elite Retained Players
अबिनेश नादराजन और गौरव खत्री।
PKL 10 में पुनेरी पलटन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल को टॉप किया था। उन्होंने 22 में से 17 मुकाबले जीते थे और 3 मैच टाई खेले थे, सिर्फ दो ही मैचों में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने पटना पाइरेट्स को शिकस्त दी थी। फाइनल में पुणे ने हरियाणा स्टीलर्स को मात देकर पहली बार Pro Kabaddi League का खिताब अपने नाम किया था।