Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में रोमांचक मैच में Rahul Chaudhari की टीम की हुई हार और अंक तालिका में बड़ा बदलाव

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League में गत विजेता की हुई दूसरी हार (Photo: PKL)

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 22वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया। बुल्स ने 32-30 से जीतते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की यह दूसरी हार है और वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं।

इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत हूडा और विकास कंंडोला ने 8-8 पॉइंट्स लिए। डिफेंस में कप्तान सौरभ नंदल ने 5 टैकल पॉइंट्स लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में वी अजीत कुमार ने 9 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अंकुश ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। Pro Kabaddi League के इस मैच में राहुल चौधरी ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। वो तीन रेड में सिर्फ एक अंक हासिल कर पाए और डिफेंस में भी दो बार आउट हुए।

Pro Kabaddi League में जयपुर पिंक पैंथर्स की हुई हार

पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 17-14 से बढ़त बनाई। बेंगलुरु बुल्स ने दो पॉइंट्स की लीड शुरुआत में ली, लेकिन यहां से जयपुर पिंक पैंथर्स का दबदबा देखने को मिला। अपने रेडर्स के दम पर जयपुर ने मैच में कंट्रोल हासिल किया और 9वें मिनट में ही बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट कर दिया। यहां से बुल्स ने भी वापसी की और दबाव जयपुर के ऊपर डाला। वो पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट देने के करीब आए, लेकिन पहले हाफ की आखिरी रेड में विकास कंडोला सुपर टैकल के जरिए आउट हो गए।

बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में भी जयपुर को लोना देने की कोशिश की, लेकिन इस बार पिंक पैंथर्स ने नीरज नरवाल को सुपर टैकल कर दिया। हालांकि, 27वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर को ऑल-आउट कर ही दिया। इसके बाद विकास की मल्टी पॉइंट की रेड की बदौलत बुल्स ने लीड भी हासिल की। वी अजीत कुमार ने डू ऑर डाई रेड में दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए एक बार फिर जयपुर को लीड दिलाई। 30 मिनट के बाद दोनों टीमों के बीच का अंतर सिर्फ एक पॉइंट का रह गया था।

पिंक पैंथर्स के लिए अंकुश ने अपना हाई 5 भी पूरा किया और दूसरी तऱफ बुल्स के डिफेंस ने अर्जुन देशवाल को चलने नहीं दिया। गलत समय पर उनके आउट होने से दबाव पूरी तरह से जयपुर के ऊपर भी आया। जयपुर की टीम भवानी राजपूत को भी लेकर आए, लेकिन वो भी चलने में कामयाब नहीं हुए। इसके बावजूद मुकाबला एकदम बराबरी का रहा और किसी भी टीम का पलड़ा भारी नहीं था। आखिरी मिनट में भी दोनों टीमों के बीच स्कोर एकदम बराबर था। इस बीच बुल्स ने भवानी को टैकल किया और पिंक पैंथर्स ने विकास को टैकल किया।

Pro Kabaddi League के 22वें मैच की आखिरी रेड के समय बुल्स के पास एक पॉइंट की लीड थी, लेकिन वी अजीत कुमार टैकल हो गए और बुल्स ने दो पॉइंट के जरिए इस मैच को जीत लिया। बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मैच को जीत लिया और गत विजेता को सिर्फ एक अंक मिला।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now